Jasprit Bumrah को टेस्ट कप्तान नहीं बनाने पर सेलेक्टर्स पर बुरी तरह से भड़के संजय मांजरेकर, कहा 'मैं हैरान हूं'

Published - 14 May 2025, 12:22 PM | Updated - 14 May 2025, 12:25 PM

Sanjay Manjrekar Got Angry At The Selectors For Not Getting Jasprit Bumrah The Option Of Test Captain Said I Am Surprised

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए जल्द ही बीसीसीआई टेस्ट टीम का ऐलान करने वाली है। कप्तान रोहित शर्मा के रिटायर होने के बाद अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा? इसपर काफी बहस चल रही है।

टीम इंडिया के खिलाड़ी और दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी की रेस से बाहर बताया जा रहा है। जिसपर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने सवाल उठाया है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी के कप्तानी विकल्प होने पर हैरानी जताई है।

Jasprit Bumrah के अलावा कप्तानी विकल्प तलाशने पर भड़के संजय मांजरेकर

Sanjay Manjrekar Got Angry At The Selectors For Not Getting Jasprit Bumrah The Option Of Test Captain Said I Am Surprised 1

रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के अगला टेस्ट कप्तान जल्द ही सभी के सामने होगा। रिपोर्ट्स में युवा खिलाड़ियों के नाम चर्चा में हैं। लेकिन टीम इंडिया की पिछली सीरीज के दो मैचों में कप्तानी करने वाले और उप-कप्तान रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम कप्तानी की रेस से बाहर बताया जा रहा है। इसके पीछे की वजह खिलाड़ी पर पड़ने वाला वर्कलोड और इस दवाब के चलते होने वाली इंजरी को कहा जा रहा है। जिसपर अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने सवाल उठाया है और साथ ही सेलेक्टर्स को सावधानी से उप-कप्तान चुनने की सलाह भी दी है।

संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान के ऐलान से पहले एक्स पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा कि ‘मैं हैरान हूं कि हम भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह के अलावा किसी अन्‍य विकल्प पर विचार कर रहे हैं। उनकी चोटों को लेकर चिंतित हैं? तो अपने उपकप्तान को सावधानीपूर्वक चुनें।’

रविचंद्रन अश्विन ने भी Jasprit Bumrah को बताया हकदार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भी जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाए जाने की वकालत की है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि बुमराह कप्तानी के हकदार है। हालांकि, पूर्व खिलाड़ी ने सेलेक्टर्स द्वारा फिजिकली फिट होने के हिसाब से सेलेक्शन होने की बात कही है। रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि "बुमराह जाहिर तौर पर कप्तानी के विकल्पों में से एक है। मुझे लगता है कि वह कप्तानी के हकदार हैं, लेकिन चयनकर्ता उनकी शारीरिक क्षमता के आधार पर निर्णय लेंगे।"

Jasprit Bumrah नहीं, ये खिलाड़ी कप्तानी की रेस में!

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर दवाब नहीं डालना चाहती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में वो इंजर्ड हो गए थे। इसका एक कारण अतिरिक्त प्रेशर भी कहा बताया जा रहा था। जिसकी वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे।

इसलिए उन्हें कप्तानी की रेस से बाहर रखा जा है। जबकि शुभमन गिल का नाम इस रेस में सबसे आगे है। साथ ही केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम भी कप्तानी की रेस में बताया जा रहा है। बताते चलें, हाल ही केएल ने अपनी परफॉर्मेंस से सुर्खियां बटोरी हैं, तो बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को रन न बनाने को लेकर ट्रोल होने के बाद भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन दिया है।

देखें ट्वीट-

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायर होने पर हैरान रह गए टीम इंडिया के पूर्व कोच

Tagged:

jasprit bumrah sanjay manjrekar Sanjay Manjrekar Latest Statement bcci Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.