Sanjay Manjrekar ने पाकिस्तान से की भारतीय फास्ट बॉलिंग की तुलना, जिनसे डरते थे दुनियाभर के बल्लेबाज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Sanjay Manjrekar, Mohammes Shami

भारतीय पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भारतीय तेज गेदबाजी की तुलना पाकिस्तान की है. भारतीय फास्ट बॉलिंग इन दिनों विदेशों में भी परचम लहरा रही है. भारतीय टीम (Indian Team) का सबसे मजबूत पक्ष बल्लेबाजी रहा है. भारतीय बैटिंग आर्डर के सामने विरोधी टीम की बल्लेबाजी काफी बोनी नजर आती है. लेकिन समय के साथ साथ भारतीय फास्ट बॉलिंग में बदलाव देखने को मिला है. मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज अपनी फास्ट बॉलिंग का जलवा दिखा रहे हैं. इसलिए संजय मांजरेकर ने भारतीय पेस अटैक की तुलना पाकिस्तान फास्ट बॉलिंग से की हैं. जिनका एक समय क्रिकेट की दुनिया में बोलबाला था.

भारतीय फास्ट बॉलिंग से खुश हैं Sanjay Manjrekar

sanjay manjrekar-ishan

मांजरेकर ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammes Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की भारतीय पेस अटैक तिकड़ी की जमकर तारीफ की है. भारत इस पेस अटैक के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में उतरा था, जहां उसने मेजबान टीम को 113 रनों से हार का मजा चखाया. 3 टेस्ट की सीरीज में अब टीम इंडिया 1-0 से आगे है. संजय मांजरेकर ईएसपीएन क्रिकइन्फो के कार्यक्रम कहा कि,

" 2000 के दशक में पाकिस्तान के तीन दिग्गज फास्ट बॉलरों की तिकड़ी दुनिया भर में नाम कमा रही थी. वसीम अकरम (Wasim Akram), वकार यूनिस (Waqar Younis) और शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) तब दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए खौफ थे. ये तीनों गेंदबाज अपनी तेज गति के साथ बॉल को सीम और स्विंग कराने के लिए विख्यात थे. आज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी भी ऐसा ही करती दिख रही है."

भारत की बैंटिग और पाकिस्तान बॉलिंग रही हैं मजबूत पक्ष

publive-image

भारत और पाकिस्तान टीमों की एक खास बात रही है. जिसके बारे में हर क्रिकेट प्रेमी जानता है. भारतीय टीम (Indian Team) का हमेशा से ही बल्लेबाजी सबसे मजबूत पक्ष रहा है. भारतीय टीम ने क्रिकेट जगत में एक से एक बढ़कर बल्लेबाज दिये हैं. चाहें वो सचिन हो, सहवाग हो, गांगुली, द्रविड़, कोहली जैसे बल्लेबाजों की एक लंबी लिस्ट है.

publive-image

पड़ोसी मुल्क की पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की भी एक खासियत रही है कि इनकी टीम में  एक से एक घातक गेंदबाज रहे. चाहे वो शोएब अख्तर, वसीम जाफार, वकार यूनिस सभी ने अपना लोहा मनवाया. वसीम अकरम (Wasim Akram), वकार यूनिस (Waqar Younis) और शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) तब दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए धातक गेंदबाज थे. लेकिन इनकी बल्लेबाजी हमेशा से ही कमजोरी रही.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

team india sanjay manjrekar IND VS SA