New Update
Rohit Sharma: भारत में अगले साल अप्रैल में IPL 2025 का आगाज होने की संभावना है. जिसके लिए सभी IPL फ्रेंचाइजी और BCCI ने कमर कस ली है. वहीं इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन होने की संभावना है. जिसमें भारतीय समेत विदेशी प्लेयर्स पर बड़ी बोली लग सकती है. उससे पहले एक दिग्गज ने आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. हिटमैन मेगा ऑक्शन में उतरते हैं तो फ्रेंचाइजियां उन्हें खरीदने के इतने करोड़ की भारी रकम चुका सकती है.
IPL 2025 में Rohit Sharma इतने करोड़ में बिक सकते हैं
- मुंबई इंडियंस ने पिछले साल आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटा दिया था. जिसके बाद हार्दिक पांड्या को नया कप्तान चुना.
- जिसके बाद रोहित और फ्रेंचाइजी के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी. रिपोर्ट्स की माने तो रोहित IPL 2025 से पहले रिलीज किए जा सकते हैं.
- ऐसे में यह रिपोर्ट्स सही साबित होती है तो हिटमैन का मेगा ऑक्शन में उतना स्वाभाविक है.
- वहीं रोहित शर्मा के मेगा ऑक्शन में उतरने से पहले कोच और कॉमेंटेटर संजय बागर (Sanjay Bangar) ने RAO Podcast में बड़ा खुलासा करते हुए कहा, "अगर रोहित शर्मा नीलामी में आते हैं, तो मुझे यकीन है कि उन्हें ऊंची कीमत पर खरीदा जाएगा. हालांकि इस दौरान उन्होंने कोई रकम तो नहीं बताई, लेकिन उनके बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस तरह कई फ्रेंचाइजियां उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए बेताब हैं वो अगर हिटमैन के लिए 50 करोड़ की भी कीमत खर्च करनी हो तो ऐसा कर सकती हैं.
Sanjay Bangar said "If Rohit Sharma comes in the auction, I certainly believe that he is going to go for a high price".
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2024pic.twitter.com/isJwsmAiwq
अभी IPL में रोहित को मिलते हैं इतने करोड़
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल में साल 2008 से खेल रहे हैं. उनकी शुरूआत डेक्कन चार्जर्स हुई थी.
- आईपीएल में 3 सीजन खेलने के बाद साल 2013 में मुंबई इंडियंस से जुड़ गए थे. तब से इसी टीम का हिस्सा है.
- बता दें कि मुंबई ने रोहित को साल 2014 में सैलरी के रूप में 12.50 करोड़ दिए थे. जिसके साल 2022 में बढ़ाकर 16 करोड़ कर दिए.
- अगर रोहित नीलामी में उतरते हैं तो उन्हें कई गुना ज्यादा पैसे मिलने की संभालना है.
आईपीएल के सबसे सफल कप्तान है हिटमैन
- आईपीएल में सबसे सफल कप्तानों की बात की जाती है तो रोहित शर्मा का नाम टॉप आता है. बता दें इस फ्रेंचाइजी के लिए 2013 रोहित आईपीएल में सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे हैं.
- उनके नेतृत्व में MI ने 1 बार नहीं बार आईपीएल का टाइटल जीता है, उनके नेतृत्व में, मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बनीं.
यह भी पढ़े: IPL 2025 से पहले हार्दिक के फैंस की बढ़ सकती है दिल की धड़कन, इस वजह से MI सूर्यकुमार यादव को बनाएगी कप्तान