IND vs SL: टीम इंडिया अगले एक साल के कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कई द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है। इसी कड़ी में भारतीय टीम श्रीलंका दौरा करेगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टी20 सीरीज के बाद टीम श्रीलंका जाएगी।
लेकिन अभी तक इसके शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई। इस बीच हेड कोच को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बोर्ड ने बड़ा दांव खेलते हुए IND vs SL दौरे के लिए नए मुख्य कोच की नियुक्ति कर दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
IND vs SL के लिए ये दिग्गज बना हेड कोच
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब इन सभी मुकाबलों की मेजबानी करने वाला है।
- छह जुलाई को पहला टी20 मैच खेला गया, जबकि दूसरी भिड़ंत 7 जुलाई को हुई। IND vs ZIM टी20 सीरज का आखिरी मैच 13 जुलाई को होगा। इसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे (IND vs SL) के लिए चली जाएगी।
- वैसे तो अभी तक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसके शेड्यूल की घोषणा नहीं की है, लेकिन क्रिकबज़ के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 28 जुलाई को इस दौरे की शुरुआत होगी।
Sanath Jayasuriya is likely to be the head coach of the Sri Lankan team for the India series.
pic.twitter.com/IdFTUIcxi0 — Johns. (@CricCrazyJohns) July 8, 2024
अपने करियर में बना है 20 हजार से भी ज्यादा रन
- दोनों टीमों (IND vs SL) के बीच तीन मैच टी20 सीरीज और तीन ही मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। हालांकि, इससे पहले हेड कोच को लेकर बड़ी अपडेट सामने आया है।
- दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने IND vs SL टी20 और वनडे सीरीज के लिए सनथ जयसूर्या को टीम का अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया है। भारत के खिलाफ वह टीम का नेतृत्व करेंगे।
- इस सीरीज से पहले क्रिस सिल्वरवुड ये जिम्मेदारी संभाले हुए थे। लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था।
IND vs SL: टीम को जिताना चाहेंगे सीरीज
- ऐसे में श्रीलंका बोर्ड नए हेड कोच की तलाश में है। हालांकि, जुलाई के अंत में भारत के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए सनथ जयसूर्या को नया मुख्य कोच बनाया गया है।
- क्रिस सिल्वरवूड के अलावा महेला जयवर्द्धने ने भी श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलाहकार के पद को छोड़ दिया है। बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सनथ जयसूर्या ने टीम के सलाहकार की भूमिका भी निभाई थी।
- साल 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 586 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 21032 रन बनाते हुए 42 शतक जमाए।
जय शाह ने की था बड़ा ऐलान
- गौतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होते ही हेड कोच राहुल द्रविड के कार्यकाल का भी अंत हो गया था। उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बीसीसीआई से अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने से मना कर दिया था।
- तब से ही बीसीसीआई अपने नए मुख्य कोच की तलाश में है। बोर्ड ने अभी तक इस पद के लिए नियुक्ति नहीं की है। हालांकि, वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम कोच के रूप में जिम्बाब्वे भेजा गया है।
- लेकिन बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया के नए हेड कोच की घोषणा कर देगी। सचिव जय शाह ने कुछ दिन पहले बताया था कि श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ नया मुख्य कोच जाएगा।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां