6,6,6,6,6,6...... 576 रन की ऐतिहासिक साझेदारी, दो श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में मचाया कोहराम

Published - 15 Feb 2025, 12:02 PM

Sanath Jayasuriya and roshan Mahanama scored 574 partnership in test cricket against india

Sanath Jayasuriya: श्रीलंका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवा दी। बेशक, श्रीलंका इस समय हार गया है। लेकिन इस टीम का घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन का अपना इतिहास रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में इस टीम की बल्लेबाजी जरूर फ्लॉप रही।

लेकिन इस टीम में ऐसे बल्लेबाज भी रहे हैं, जिन्हें आउट करना काफी मुश्किल था। इसे 576 रन की साझेदारी से समझा जा सकता है, जिसमें सनथ जयसूर्या और रोशन महानामा ने मैदान में मजबूती से पैर जमाते हुए दूसरे विकेट के लिए 576 रन की साझेदारी की। ऐसे में आइए आपको इस मैच के बारे में पहले से जानकारी देते हैं।

Sanath Jayasuriya और रोशन महानामा ने मैदान पर खूंटा गाढ़ते हुए 576 रन बनाए

roshan Mahanama , team india

दरअसल 28 साल पहले सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर गई थी। इस दौरान दोनों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। सीरीज के पहले ही मैच में मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने मेहमानों पर कहर बरपा दिया। पहला मैच कोलंबो में खेला गया।

इस मैच में रनों की बरसात हुई। लेकिन मैच का असली आकर्षण श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या और रोशन महानामा के बीच हुई 576 रनों की साझेदारी रही। ओपनिंग करते हुए जयसूर्या ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।

सनथ जयसूर्या ने तिहरा शतक लगाया

सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए। जयसूर्या ने तिहरा शतक लगाया। उन्होंने मैदान पर डटे रहकर 799 मिनट तक बल्लेबाजी की। उन्होंने बल्ले से 340 रन ठोके। उन्होंने 36 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए। जयसूर्या ने रोशन महानामा के साथ मिलकर पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 576 रनों की साझेदारी की। रोशन महानामा ने दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 225 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 27 चौके लगाए। अरविंद डि सिल्वा ने शतकीय पारी खेलते हुए 126 रन बनाए। कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने 86 और महेला जयवर्धने ने 66 रन बनाए।

श्रीलंका ने बनाए 952 रन

सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) की तूफानी पारी की बदौलत श्रीलंका ने 6 विकेट पर 952 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। यह टेस्ट इतिहास में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। यह मैच अंत में ड्रॉ रहा।

ये भी पढ़िए : क्यों विराट कोहली ने RCB की कप्तानी का ऑफर ठुकराया होगा, इस वजह से रजत पाटीदार को मजबूरी में बनाना पड़ा कप्तान

Tagged:

Sanath Jayasuriya team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.