खुशी से फूले नहीं समा रहे राहुल द्रविड़ के बेटे समित, टीम इंडिया में सिलेक्शन होने पर दिया ऐसा बयान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
खुशी से फूले नहीं समा रहे राहुल द्रविड़ के बेटे समित, टीम इंडिया में सिलेक्शन होने पर दिया ऐसा बयान

Samit Dravid: राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी पिता की राह पर चलते हुए महान क्रिकेटर बनना चाहते हैं. उन्होंने हाल ही में कर्णाटक में आयोजित हो रही महाराजा टी-20 ट्रॉफी में भाग लिया था.  इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से खासा कमाल नहीं हो पाया था. हालांकि अब उनका चयन भारतीय अंडर 19 टीम के लिए हुआ है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज़ खेलेगी. जिसमें समित द्रविड़ को भी हिस्सा बनाया गया है. भारतीय टीम में चयन के बाद समित ने एक बयान दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है.

Samit Dravid का बयान

  • समित द्रविड़ (Samit Dravid)पहली बार भारतीय अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने टीम इंडिया में सेलेक्ट होने पर खुशी भी जताई है.
  • स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ से बात करते हुए समित ने कहा “सबसे पहले मुझे चुने जाने पर बहुत खुशी है और आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मुझे लगता है कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने इस पल के लिए बहुत मेहनत की थी.''

मल्टी फॉर्मेट में खेला जाएगी सीरीज़

  • भारतीय अंडर 19 टीम 21,23 और 26 सितंबर को पुडुचेरी में तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी. वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम की कमान उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमान संभालेंगे.
  • इसके बाद दो टेस्ट मैच की सीरीज़ होगी, जिसका पहला मैच 30 सितंबर और दूसरा मैच 7 अक्टूबर से खेला जाएगा. हालांकि इस सीरीज़ पर सभी की निगाहें समित द्रविड़ पर रहने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स की ओर से हिस्सा लेते हुए 7 पारी में 82 रन बनाए थे. जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 33 रन था.

इस साल ही किया था प्रभावित

  • अंडर 19 कूच बेहार ट्रॉफी में समित ने कर्णाटक के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने कर्णाटक को चैंपियन भी बनाया था.
  • समित ने इस प्रतियोगिता में खेले गए 8 मैच में 362 रन बनाए थे. जिसमे जम्मी कश्मीर के खिलाफ 98 रनों की पारी शामिल थी.

ये भी पढ़ें: पैसों के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने कभी नहीं की अपनी IPL फ्रेंचाइजी से गद्दारी, ईमानदारी से दिया टीम का साथ

Rahul Dravid team india Samit Dravid