Sameer Rizvi: आईपीएल 2024 के लिए सभी फ्रेंचाईजियों ने दुबई में आयोजित हुई मिनी ऑक्शन में भाग लिया. वैसे तो मिनी ऑक्शन के लिए कुल 1196 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन बीसीसीआई ने 333 खिलाड़ियों को मिनी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया था.
कई अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी दांव खेला गया, जिसमें समीर रिज़वी का भी नाम रहा. समीर के पीछे गुजरात टाइटंस और सीएसके ने आखिरी दम तक बोली लगाई लेकिन अंत में जीत एमएस धोनी की टीम सीएसके की हुई. इस लेख में हम जानेंगे कौन हैं समीर रिज़वी जिनके पीछे गुजरात और सीएसके ने बोली लगाई.
सीएसके ने मारी बाज़ी
समीर रिज़वी (Sameer Rizvi)ने आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction)में भाग लिया था. उन्होंने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा था. हालांकि उनके पीछे गुजरात, दिल्ली और सीएसके ने दांव खेला. हालांकि अंत में उन्हें सीएसके ने अपने दल में शामिल कर लिया. आईपीएल 2024 के लिए उन्हें 8.40 करोड़ रुपये मिले है. आगामी सीज़न के लिए मोटी रकम मिलने के बाद रिज़वी चर्चा में आ गए. ऐसे में हम आपको बताएंगे की कौन है समीर रिज़वी, जिनके पीछे चेन्नई को 8.40 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े.
कौन हैं समीर रिज़वी ?
6 दिसंबर साल 2003 में यूपी के मेरठ शहर में जन्में समीर रिज़वी दाए हाथ के बल्लेबाज़ हैं. वे उस वक्त चर्चा में आए, जब उन्होंने यूपी टी-20 लीग में 10 मैच में 50.56 की औसत के साथ 455 रन अपने नाम किया और सीज़न में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने. इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में भी यूपी की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 7 मैच में 69.25 की औसत के साथ 277 रनों को अपने नाम किया. उनका सर्वाधिक स्कोर 75* रन था. उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके वजह से सीएसके ने बड़ा दांव खेला है.
घरेलू करियर पर एक नज़र
20 साल के समीर रिज़वी के पास अब तक ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने 2 प्रथम श्रेणी मैच में 4.25 की औसत के साथ 17 रन बनाए. इसके अलावा 11 लिस्ट A मैच में 205 रनों को अपने नाम किया. वहीं 11 टी-20 मैच में उन्होंने 49.16 की शानदार औसत के साथ 295 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 2024 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 2023 वर्ल्ड कप वाले सिर्फ 5 खिलाड़ियों को जगह