delhi capitals bought harry brook for 4 crores in ipl 2024 auction

IPL 2024 auction: आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुट चुकी है, जिसके लिए 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया. मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली, जबकि कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें खरीदार नहीं मिल सका. वहीं आईपीएल 2024 के लिए इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) को इस टीम ने अपने खेमे का हिस्सा बनया. उनके पीछे ऑक्शन रूम में तीन फ्रेंचाइजियों के बीच जंग देखने को मिली. लेकिन अंत में किस टीम ने बाजी मारी, आइये जानते हैं.

Harry Brook की ऑक्शन में फिर चमकी किस्मत खुली किस्मत, मिले इतने करोड़

IPL 2024 Auction: हैरी ब्रूक की फिर चमकी किस्मत, 3 टीमों के बीच चली लंबी बिडिंग वार के बाद पंत ने मारी बाजी, लुटाए इतने करोड़

दरअसल आईपीएल 2023 में हैरी ब्रूक (Harry Brook) को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन वे हैदराबाद के लिए खासा कमाल नहीं कर पाए. इसलिए उन्हें आईपीएल 2024 से पहले एसआरएच ने रिलीज़ कर दिया था, लेकिन आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 auction) में उनकी किस्मत चमक उठी और उनके लिए केकेआर, राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लंबी बिडिंग वार देखने को मिला. लेकिन आखिर में जीत पंत की हुई. उन्होंने 4 करोड़ की मोटी रकम देकर इस खिलाड़ी को नीलामी में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

कैसा रहा था आईपीएल 2023

IPL 2024 Auction: हैरी ब्रूक की फिर चमकी किस्मत, 3 टीमों के बीच चली लंबी बिडिंग वार के बाद पंत ने मारी बाजी, लुटाए इतने करोड़

साल 2023 में हैरी ब्रूक ने पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया था. लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया. उन्होंने 11 मैच में केवल 190 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 21.11 का रहा था, जबकि स्ट्राइक रेट से भी वे खासा प्रभावित नहीं कर सके. उन्होंने 123.38 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.  पिछले सीजन में उन्होंने केवल 1 जड़ा था. इसके बाद पूरा सीज़न उनका बल्ला खामोश रहा था.

ऐसा रहा है इंटनरेशल करियर

IPL 2024 Auction: हैरी ब्रूक की फिर चमकी किस्मत, 3 टीमों के बीच चली लंबी बिडिंग वार के बाद पंत ने मारी बाजी, लुटाए इतने करोड़

24 साल के हैरी ब्रूक ने अब तक इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट मैच में 62.15 की औसत के साथ 1181 रन बनाए हैं. वहीं 15 वनडे मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 29.07 की औसत के साथ 407, जबकि 25 टी-20 मैच में उनके नाम 27.50 की औसत के साथ 495 रन दर्ज हैं.  इसके अलावा टेस्ट में वे 4 शतक को अपने नाम कर चुके हैं.

बेस प्राइज- 2 करोड़

मिलने वाली रकम- 4 करोड़

खरीदने वाली टीम- दिल्ली कैपिटल्स

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: हो गया तय, रोहित शर्मा खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, इस ओपनर बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस