पुणे के मैदान पर आज भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया. जहाँ पर टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले पारी में 329 रन बनाये. जिस लक्ष्य का पीछा इंग्लैंड की टीम नहीं कर पायी और 7 रनों से मैच हार गयी. इस मैच में कुल 16 बड़े रिकार्ड्स बने. हार के बाद भी सैम करन ने इतिहास रच दिया.
इस मैच में बने कुल 16 बड़े रिकार्ड्स
1. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की यह 55वीं वनडे जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 102 वनडे मैच खेले गए थे, जिसमे भारत ने 54 और इंग्लैंड ने 43 मैच जीते थे.
2. पुणे क्रिकेट स्टेडियम में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ यह तीसरी जीत थी. इससे पहले इस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कुल 3 मैच खेले गए थे. 2 मुकाबले भारत ने और 1 मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था.
3. विराट कोहली की कप्तानी में भारत को पिछले 2 सीरीज में हार मिली थी. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने आज वनडे सीरीज हारने का यह सिलसिला तोड़ दिया है.
4. शिखर धवन ने आज 56 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली. यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 32वां अर्धशतक था.
5. हार्दिक पांड्या ने आज 44 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली. यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 7वां अर्धशतक था.
6. ऋषभ पंत ने आज 62 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली. यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा अर्धशतक था.
7. भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच में एक विकेट लेने वाले सात गेंदबाज
न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1975/76
इंग्लैंड, पुणे, 2020/21
8. ऑल-आउट होने के बावजूद एक वनडे पारी में सर्वधिक स्कोर :
329 भारत बनाम इंग्लैंड, पुणे, आज
302 इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, साउथम्पटन 201529
296 भारत बनाम साउथ अफ्रीका नागपुर, 2011
9. अंतिम 6 एकदिवसीय मैचों में भारत:
329 बनाम इंग्लैंड
336/6 बनाम इंग्लैंड
317/5 बनाम इंग्लैंड
302/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया
338/9 बनाम ऑस्ट्रेलिया
308/8 बनाम ऑस्ट्रेलिया
यह वनडे इतिहास में पहली बार है जब भारत ने लगातार 6 एकदिवसीय मैचों में 300+ का स्कोर बनाया है.
10. इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक बनाया.
11. सैम करन ने भी आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक बनाया.
12. इस सीरीज में कोहली बनाम टॉस
4 टेस्ट: टॉस 1 जीता
5 टी20I: टॉस 1 जीता
3 वनडे: टॉस 0 जीता
13. इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भुवनेश्वर कुमार:
2-0-15-0
4-0-28-1
4-0-27-0
4-1-30-1
4-0-15-2
9-0-30-2
10-0-63-1
10-0-42-3
14. भारत में इंग्लैंड के पिछले दो दौरे
2016/17
टेस्ट: 0-4 से हार गए
वनडे: 1-2 से हार
टी20I: 1-2 से हार गए
2020/21
टेस्ट: 1-3 से हार गए
वनडे: 1-2 से हार
टी-20I: 2-3 से हार गए
15. बिना किसी खिलाड़ी का शतक बने वनडे में अधिकांश रन
656 SA (326) v Aus (330) - पोर्ट एलिजाबेथ 2002
651 Ind (329) v Eng (322) - पुणे 2021
649 Ind (329) v Eng (320) - ब्रिस्टल 2007
648 Eng (351) v Pak (297) - लीड्स 2019
16. 8 या उससे नीचे (ODI) में उच्चतम व्यक्तिगत बल्लेबाजी स्कोर :
95 * सैम करन बनाम भारत पुणे, 2021
95 * क्रिस वोक्स बनाम श्रीलंका, नॉटिंघम 2016
92 * आंद्रे रसेल बनाम भारत, नॉर्थ साउंड 2011
92 नाथन कूल्टर-नाइल v WI, नॉटिंघम 2019
86 * रवि रामपॉल बनाम इंडस्ट्रीज़, विजाग 2011