भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अब अंतिम दो टेस्ट मैच बचे हैं। दोनों ही टीमों ने आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के साथ नहीं जुड़ सकेंगे। अब वह सीधे सीमित ओवर की टीम के साथ भारत आएंगे।
यात्रा का सुरक्षित इंतजाम करना चुनौतीपूर्ण
भारत के साथ तीसरे व चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन को 4 मार्च को टीम के साथ जुड़ना था। लेकिन अब वह टेस्ट सीरीज के बचे हुए दो टेस्ट मैच की टीम से जुड़ने के लिए भारत नहीं आ सकेंगे। इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने एक बयान में कहा,
‘सैम करन 26 फरवरी को सीमित ओवर की टीम के अन्य सदस्यों के साथ ही भारत आने वाली चार्टर्ड फ्लाइट में आएंगे और इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ेंगे। पहले की योजना के अनुसार सरे के इस ऑलराउंडर को चार मार्च से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद में पहुंचना था। हालांकि मौजूदा महामारी के बीच इस यात्रा के लिए सुरक्षित इंतजाम करना लाजिस्टिक्स चुनौती होगी।’
1-1 की बराबरी पर है इंग्लैंड-भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराया, तो दूसरे टेस्ट में भारत ने मजबूत वापसी की और 317 रनों के बड़े अंतर से इंग्लैंड को हरा दिया। इसी के साथ दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी के साथ अब अहमदाबाद में आमने-सामने आएंगी।
बेहद महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमादाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से 28 फरवरी तक खेला जाएगा। चौथा टेस्ट भी इस वेन्यू पर होगा। बताते चलें, ये दोनों ही टेस्ट मैच भारत-इंग्लैंड के लिए ना केवल सीरीज के लिहाज से बल्कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए जीत दर्ज करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेंगी।
कुछ इस तरह हैं आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए टीम
टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (वीसी), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, एक्सर पटेल) , वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स , ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।