सैम कुरेन के पिता ने भी किया था भारत की नाक में दम, अब बेटे ने भी छिनी भारत के हाथ से जीत

Published - 05 Aug 2018, 12:13 PM

खिलाड़ी

अगर टी-20 के बढ़ते क्रेज के चक्कर में आपने भारत और इंग्लैंड के बीच खत्म हुआ पहला टेस्ट मुकाबला नहीं देखा तो आप एक टेस्ट मुकाबले के असली रोमांच का आनंद नहीं ले पाए। इस मुकाबले के हीरो रहे "मैन ऑफ द मैच" सैम कुरेन ।

दूसरी पारी में जब इंग्लैंड की टीम 87/7 के स्कोर के साथ संघर्ष कर रही थी, तो सैम कुरेन की 63 रनों की पारी ने इंग्लैंड को एक सम्मानजनक और लड़ने योग्य स्कोर तक पहुंचा दिया।

भारत की पहली पारी में भी जब टीम इंडिया को धवन और मुरली विजय ने एक अच्छी शुरुआत दे दी, तो वो सैम कुरेन ही थे,जो फटाक से 4 विकेट झटका इंग्लैंड को मैच में वापस ला दिए।

क्या कहा सैम कुरेन ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद?

Pic credit: the times

कुरेन ने कहा यह मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं और मैं इसे एक सपने की तरह महसूस कर रहा हूँ। पिछले रात अच्छे से सो नहीं पाया। बिल्कुल जब एंडरसन ने कार्तिक को शुरुआत में ही आउट कर दिया तो टीम के अंदर जोश बढ़ा। स्टोक्स के लिए उनका शुरुआती स्पेल काफी अच्छा रहा और उन्होंने हमें मजबूत स्थिति में ला दिया। अगर सच कहूं तो मैंने विराट से सीखा की कैसे उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी की।

मैंने होटल में संगाकारा से भी इस बारे में दूसरे दिन बात की और में बहुत खुश किस्मत हूँ कि वह सारी चीजें मैदान में खेलते वक्त मेरे काम आ गई। मैं ब्रॉर्ड, स्टोक और एंडरसन से काफी कुछ सीखने की कोशिश कर रहा हूँ।

आगे कहते हुए कुरेन ने कहा कि " श्रृंखला में यह हमारे लिए एक अच्छी शुरुआत हैं। हम जानते हैं कि अभी बहुत काम करना बचा हैं, लेकिन इस जीत ने हमारा मनोबल काफी बढ़ाया हैं।

लेकिन सैम कुरन के परिवार का भारतीय टीम से पुराना रिश्ता

Pic credit: Getty images

1983 वनडे वर्ल्‍ड कप में जब कप्‍तान कपिल देव ने नाबाद 175 रन की अविश्‍वसनीय पारी खेलकर जिंबाब्‍वे के सपनों को चकनाचूर कर दिया था।कपिल ने 17 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली टीम को 266/8 के स्‍कोर तक पहुंचाया था।उस वक्‍त 267 रन का लक्ष्‍य लेकर उतरी जिंबाब्‍वे की तरफ से केविन मार्शल कुरेन ने 73 रन अच्‍छी पारी खेली थी। जबकि 63 रन देकर तीन भारतीय बल्‍लेबाजों को भी अपना शिकार बनाया था।

दरअसल केविन मार्शल कुरन सैम कुरन के पिता हैं। सैम के भाई टॉम कुरन भी इंग्लैंड के लिए टी-20 और एकदिवसीय खेलते हैं। यहां तक कि उनके भाई टॉम कुरेन आईपीएल में कोलकता नाइट राइडर्स के लिए भी इस साल खेले थे। उनके मंझले भाई भी इंग्लैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं।