इंग्लैंड के धमाकेदार ऑलराउंडर में शुमार सैम करन (Sam Curran)आईपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. पंजाब किंग्स ने उन्हें 18.50 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. हालांकि उन्होंने अपनी टीम के लिए निराशजनक प्रदर्शन किया और टीम की नैया को डूबो दिया.
सैम करन ने अपनी टीम को लिए बेहद ही खराब प्रदर्शन किया जिसकी उम्मीद पंजाब किंग्स ने कभी नहीं की होगी. लेकिन इंग्लैंड में इन दिनों चल रही बलास्ट क्रिकेट लीग में उनका बल्ला बढ़ चढ़ कर बोल रहा है. उन्होंने हाल ही में ग्लेमोर्गन के खिलाफ अपनी आतिशी पारी खेलकर सुर्खियां बिखेर ली जो कहीं न कहीं पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट को ज़रूर खटकेगा.
Sam Curran ने मचाया कोहराम
बलास्ट क्रिकेट लीग में सरे की ओर से खेलते हुए सैम करन ने धमाकेदार पारी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने गेंदबाजों का धागा खोल दिया और जमकर रनों की बरसात की. सैम करन ने अपनी पारी के दौरान 227.58 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 29 गेंद में 66 रन की पारी खेली. खास बात इस पारी में यह रही की उन्होंने इस दौरान 6 छक्के और केवल 1 चौके ही जड़े. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाज़ी में भी 4 ओवर में 36 रन खर्च कर 2 बल्लेबाज़ों को अपना शिकर बनाया. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से सरे ने मुकाबले को 65 रनों से अपने नाम किया.
पंजाब किंग्स को लगा चुके हैं चूना
दिसंबर 2022 में हुए ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सैम करन को सबसे ज्यादा बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. सैम करन अपनी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी फ्लॉप साबित हुए. लेकिन इंग्लैंड पहुंचते ही उनका बल्ला बढ़-चढ़ कर बोलने लगा जो कहीं न कहीं पंजाब किंग्स को ज़रूर खटकेगा.
आईपीएल 2023 में Sam Curran का प्रदर्शन
साल 2023 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए सैम करन (Sam Curran)ने 14 मुकाबले में 27.60 की औसत के साथ 276 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने केवल 1 अर्धशतक को अपने नाम किया है. बल्लेबाज़ी में उनका बेस्ट स्कोर 55 का रहा है. वहीं गेंदबाज़ी में भी उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने 14 मैच में 48.90 की औसत और 10.22 के इकॉनमी रेट के साथ केवल 10 विकेट को ही अपने नाम किया है.
यह भी पढें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम