VIDEO: 6,6,6,6,4,4,4.. पंजाब को 18.5 करोड़ का चूना लगाकर इस लीग में सैम कुर्रन ने मचाई तबाही, 12 गेंदों में जड़ा तूफानी अर्धशतक
Published - 10 Jun 2023, 07:59 AM

Table of Contents
आईपीएल 2023 में औसतन प्रदर्शन करने के बाद सैम कुर्रन (Sam Curran) इंग्लैंड में चल रही बलास्ट क्रिकेट लीग में अपने बल्ले से कोहरमा मचा रहे है. वह इस सीज़न पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. लेकिन टी20 ब्लास्ट क्रिकेट लीग में उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है और वह लगातार अपने बल्ले से जलवा दिखा रहे हैं. बीते दिन इस लीग में सरे बनाम ससेक्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में उन्होंने सरे की ओर से खेलते हुए अपने बल्ले से धमाकेदार पारी खेली. इसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.
ससेक्स के खिलाफ Sam Curran ने खेली तूफानी पारी
Sam Curran moves past 50 from 29 balls with a big six down the ground.
Surrey 140/1 from 12.2 overs.
Watch Live ➡️ https://t.co/gwE9pyM6m4
🤎 | #SurreyCricket pic.twitter.com/rhTDCTlUo8
— Surrey Cricket (@surreycricket) June 9, 2023
सरे ने बड़े अंतर से जीता मुकाबला
गेंदबाज़ी में नहीं कर पाए कमाल
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में चौथे और पांचवे दिन होगी झमाझम बारिश, अगर नहीं खेला गया मैच, तो इस टीम को सौंप दी जाएगी ट्रॉफी
Tagged:
Sam Curran T20 Blast 2023 PUNJAB KINGS