वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी का इतना बुरा हाल, IPL 2025 के बीच में निकाल सकते हैं धोनी

IPL 2025 में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. इनमें विदेशी और भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन इस दौरे पर एक खिलाड़ी ने बेहद हैरान करने वाला प्रदर्शन किया है

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Sam Curran ,  ipl 2025, t20 World Cup 2022

Sam Curran: IPL 2025 में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. इनमें विदेशी और भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन इस दौरे पर एक खिलाड़ी ने बेहद हैरान करने वाला प्रदर्शन किया है. क्योंकि बल्ले और गेंद दोनों से उसका खेल खराब रहा. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस खिलाड़ी ने टी20 विश्व कप जीता है. लेकिन इसके बावजूद अब यह खिलाड़ी सबसे खराब खेल दिखा रहा है. सिर्फ एक या दो मैच नहीं बल्कि वह काफी समय से IPL में ऐसा कर रहा है. अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

IPL 2025 में विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ी की हालत खराब 

publive-image

मालूम हो कि इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप 2022 में यह खिताब जीता था. सैम करन ने इंग्लिश टीम को यह खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को चैंपियन बनाया था. वह फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे. लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उनका सबसे खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि जब सैम ने वर्ल्ड कप जीता था. तो पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर अपने साथ जोड़ा था. लेकिन वहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. लगातार दो साल पंजाब में खेलने के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया.

 सैम करन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा

18 करोड़ में बिकने वाले सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ में खरीदा.  लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. आईपीएल 2025 में अब तक उन्होंने दो मैच खेले हैं। उन्होंने बल्ले से 15 रन बनाए हैं. उन्होंने गेंद से 47 रन दिए हैं और एक भी विकेट नहीं लिया है. आपको बता दें कि इतना ही नहीं बल्कि पिछले सीजन में भी उन्होंने ऐसा ही खेल दिखाया था. 

पिछले दो सीजन में मेमन एस का प्रदर्शन

सैम करन ने आईपीएल 2024(IPL 2025) में पंजाब किंग्स के लिए 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 123 के स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 की खराब इकॉनमी से 16 विकेट लिए हैं.  2023 में उन्होंने 14 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 135 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने 10 की खराब इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं. 

ये भी पढिए : IPL 2025 शुरू होने से चंद दिन पहले ही रातों-रात खुली सैम कुर्रन की किस्मत, सीधे फ्रेंचाइजी ने सौंपी कप्तानी

Sam Curran IPL 2025 T20 World Cup 2022