इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत में चंद दिन ही बाकी हैं। इंग्लिश खिलाड़ी सैम कुर्रन (Sam Curran) आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा है। खिलाड़ी को आईपीएल में 2.40 करोड़ की बड़ी कीमत के साथ खरीदा गया है। लेकिन अब खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी के बाद साफ हो चुका है कि खिलाड़ी क्यों करोड़ों की कीमत वाला प्लेयर है। दरअसल, आईपीएल की शुरुआत से पहले ही सैम कुर्रन (Sam Curran) के लिए किस्मत खोल देने वाली खबर सामने आई है। खिलाड़ी को एक फ्रैंचाइजी ने अपनी टीम का कप्तान बना दिया है। 26 साल के सैम अब जल्द ही लीग में कप्तानी करते दिखाई देंगे।
सैम कुर्रन बने इस टीम के कप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/14/xwQcPvdAxRTbrz7rk4YK.png)
इंग्लिश खिलाड़ी सैम कुर्रन (Sam Curran) को टी-20 ब्लास्ट में सरे टीम की कप्तानी का जिम्मा मिला है। सैम करन बीते काफी समय से लीग में सरे की टीम के लिए खेल रहे हैं। सैम, अंडर-15 से सरे की टीम के लिए खेलते आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने अंडर-17 में पहली बार सिरे टीम की कमान संभाली थी। इंग्लिश ऑलराउंडर के पास तीन मुकाबलों में सरे की कप्तानी का अनुभव भी है। साल 2023 में उन्होंने कप्तानी की थी। साथ ही वो आईपीएल में भी कप्तानी कर चुके हैं। खिलाड़ी ने साल 2023 और साल 2024 के कुल 11 मैचों में पंजाब किंग्स की कप्तानी की है। साथ ही खिलाड़ी ने ILT20 में भी कप्तानी की है। जहां पर सैम की कप्तानी में ही डेजर्ट वाइपर्स टीम को फाइनल तक पहुंची थी।
कप्तान बनने पर क्या बोले सैम
सैम कुर्रन (Sam Curran) ने कप्तान बनने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कप्तान बनने पर वो सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। साथ ही खिलाड़ी ने ट्रॉफी जीतने की भी बात कही है। सैम कुर्रन ने कहा कि
‘मैं सरे का टी20 कप्तान नियुक्त किए जाने पर बहुत सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। खिलाड़ियों के इतने बेहतरीन समूह का नेतृत्व करना और इस प्रतिष्ठित क्लब का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं अपनी टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं और सर्रे के मानकों और अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा, जिस पर उसे गर्व है। मैं ट्रॉफी जीतने के लिए बहुत दृढ़ संकल्पित हूं और पिछले कुछ सालों में काउंटी चैंपियनशिप में जो हासिल किया है उसे दोहराने की कोशिश करूंगा ताकि सदस्यों और फैंस को गर्व हो।’
अब सैम भी होंगे इंग्लिश टीम के कप्तानी के दावेदार!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी लीग मैच से पहले ही जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने के फैसले को सभी के सामने रखा था। सैम कुर्रन (Sam Curran) को मिली इस जिम्मेदारी के बाद खिलाड़ी ने इंग्लैंड के संभावित व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में मजबूत दावेदारी पेश की है। सैम कुर्रन इंग्लैंड के लिए अभी तक 58 टी20I मैच खेल चुके हैं। साथ ही खिलाड़ी ने अब तक पूरे करियर में 268 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.80 की औसत से 4071 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। वहीं, उनके नाम 254 विकेट दर्ज हैं। खिलाड़ी ने आईपीएल में 59 मैच खेलकर 883 रन बनाए हैं और 58 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल ने रातों-रात भारत छोड़ अब इस देश के लिए किया खेलना का फैसला, इस दिन खेलेंगे अपना पहला मैच