23 दिसंबर को कोच्चि में हुई आईपीएल 2023 नीलामी में इंग्लैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) सभी रिकॉर्ड्स चकनाचूर कर दिए हैं। वह (Sam Curran) आईपीएल की इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके खरीदने के लिए टीमों के बीच जमकर घमासन देखने को मिला, लेकिन आखिर में बाजी पंजाब किंग्स मार गई। पीबीकेएस ने अपनी आधी तिजोरी खाली कर 18.50 करोड़ में करन (Sam Curran) को अपने खेमे में शामिल कर लिया।
सैम आईपीएल 2023 ही नहीं बल्कि अब तक हुई नीलामी में भी सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें (Sam Curran) दल का हिस्सा बनाकर पंजाब ने टीम को मजबूती देने की कोशिश की है। लेकिन तीन वजहों से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब का यह (Sam Curran) दांव गलत है। आज हम आपको उन्हीं तीन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ये साबित कर रहे हैं कि सैम (Sam Curran) को खरीदकर पंजाब ने गलती कर दी है......
Sam Curran को खरीदकर PBKs ने कर दी है गलती! ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही
खराब इकानॉमी रेट
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सैम करन इंग्लैंड के घातक ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने क्रिकेट जगत और फैंस के दिल मे अपनी एक अलग ही जगह बनाई है। साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में घातक गेंदबाजी कर उन्होंने टीम के लिए जीत भी हासिल की।
लेकिन टी20 क्रिकेट के प्रसिद्ध लीग आईपीएल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल के मंच पर वह वैसा प्रदर्शन नहीं के पाए हैं, जिसके लिए वह दुनियाभर में जाने जाते हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 9.21 की इकानॉमी से विकेट हासिल की है। उनके इस इकानॉमी रेट को देखने के बाद ये कहना शायद गलत नहीं हो कि वह पंजाब किंग्स का गलत दांव है।
अनुभव की है कमी
दूसरा कारण जिसकी वजह से सैम करन पंजाब किंग्स की गलती नजर आ रहे हैं, वो है अनुभव। दरअसल, इंग्लैंड टीम के इस युवा खिलाड़ी को ना तो आईपीएल खेलने का इतना अनुभव है और ना ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबले। दरअसल, 24 वर्षीय सैम ने अब तक 32 आईपीएल और 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने कुल 73 विकेट हासिल की है, जिसमें से 41 टी20आई में और 32 आईपीएल में। अनुभवहीन होने की वजह से उनका आईपीएल 2023 में वह अनुभवी खिलाड़ियों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने में फेल हो सकते हैं।
इंजरी सबसे बड़ी समस्या
तीसरी वजह है चोट। आईपीएल के इतिहास में कई बार ये देखने को मिला है कि तेज गेंदबाजों को चोटिल होने की वजह से बीच टूर्नामेंट ही बाहर होना पड़ता है। क्योंकि सैम कर्रन भी एक पेसर हैं तो उनके साथ भी टीम का ये डर बना रहेगा। कप्तान समेत फ्रेंचाइजी का भी इस बात को लेकर चिंता करना लाजमी है। क्योंकि पहले भी इंजरी के चलते सैम कर्रन आईपीएल से बाहर रहे हैं।
इसका ताजा उदाहरण इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन रहा था, जब चोटिल होने के चलते सैम ने पूरा सीजन मिस कर दिया था और चेन्नई टीम का हाल बेहद खराब था। ऐसे में अगर इस साल भी इस तरह की परेशानी अंग्रेजी क्रिकेट के साथ होती है तो टीम को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।