"वो बहुत खतरनाक खिलाड़ी है", लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद इस भारतीय खिलाड़ी के मुरीद हुए सैम करन, तारीफ में कह गए बड़ी बातें

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद इस भारतीय खिलाड़ी के मुरीद हुए सैम करन, तारीफ में कह गए बड़ी बातें

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ शिखर धवन की गैरमौजूदगी में कप्तानी करने उतरे सैम करन की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की। 15 अप्रैल को शनिवार की रात हुए मैच में पंजाब ने केएल राहुल की टीम को दो विकेट से मात दे आईपीएल 2023 की अपनी तीसरी जीत हासिल की। ये मैच अपने नाम करने के बाद कार्यवाहक कप्तान सैम करन काफ़ी खुश नजर आए। जिसके बाद उन्होंने पोस्ट मैच सेरेमनी में धाकड़ खिलाड़ी शाहरुख ख़ान की तारीफ़ में कसीदे पढ़ें।

सैम करन ने शाहरुख ख़ान की तारीफ़ में पढ़ें कसीदे

सैम करन

दरअसल, इस मुकाबले में शाहरुख ख़ान ने 10 गेंदों पर 23 रनों की जिताऊ पारी खेली। उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए जीत पंजाब किंग्स के नाम लिख दी। इसके अलावा 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ मैच किंग्स की झोली में डाल दिया। ऐसे में उनके इस प्रदर्शन से कप्तान सैम करन काफ़ी खुश हुए और उन्होंने बल्लेबाज़ की तारीफ़ करते हुए कहा,

"ये काफ़ी अद्भुत जीत थी। मुझे लगा कि हमारे स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। थोड़ी ओस भी आई लेकिन विकेट गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो रहा था। सिकंदर रजा ने जिस तरह से खेला वह शानदार था। और जिस तरह से शाहरुख ने इसे खत्म किया वो काबिल-ए-तारीफ़ है।

इसी वजह से वह हमारी टीम में हैं। हमारी तरफ से उनकी भूमिका स्पष्ट रही है। खिलाड़ी जो पहली गेंद से छक्के मार सकते हैं वे खतरनाक होते हैं। हमारे पास कई विकल्प हैं जो एक कप्तान के रूप में होना अच्छा है। मैंने इसे पहले कभी भी कप्तानी नहीं की है। उम्मीद है कि शिखर जल्द फिट होंगे।"

यह भी पढ़ें: LSG vs PBKS: मैच हाईलाइट्स: 24 चौके-11 छक्के, हर गेंद पर दिखा T20 का रोमांच, 9 करोड़ी बल्लेबाज ने आखिरी 5 मिनट में केएल राहुल की टीम से छीनी जीत

LSG vs PBKS: पंजाब ने दर्ज की जीत

publive-image

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट खोकर 160 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में सिकंदर रज़ा और शाहरुख ख़ान की धमाकेदार पारी के बूते पंजाब किंग्स ने 161 रन बनाए। जिसके चलते टीम ने दो विकेट से इस सीजन की तीसरी जीत अपने नाम की।

इस बीच सिकंदर रज़ा और शाहरुख ख़ान के बल्ले से बेहतरीन बल्लेबाज़ी देखने को मिली। जहां सिकंदर 57 रन बनाकर आउट हुए वहीं शाहरुख ने 23 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। इसी के साथ बता दें की शिखर धवन के चोटिल होने के कारण टीम की कमान सैम करन के हाथों में थमाई गई थी। उनकी रणनीति के चलते एलएसजी की टीम बल्लेबाज़ी में कुछ खास नहीं रही।

सैम करन LSG vs PBKS IPL 2023 LSG vs PBKS 2023