भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में भाग लिया था. हालांकि टेस्ट और वनडे सीरीज़ को टीम इंडिया (Team India)ने अपने नाम किया. लेकिन 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा.
वहीं टीम इंडिया को इस सीरीज़ के बाद आयरलैंड और फिर एशिया कप 2023 खेलना है. ऐसे में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच खेलना है. लेकिन वेस्टइंडीज़ से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम में खुशी की लहर दौड़ उठी है, जिसको लेकर पाक के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बयान दिया है.
एशिया कप में पाकिस्तान से भिड़ेगी Team India
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मिली हार से कहीं न कहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खेमे में खुशी की लहर दौड़ उठी है. क्योंकि पाकिस्तान को एशिया कप 2023 के लीग मुकाबले में भारत से भिड़ना है. ऐसे में एशिया कप 2023 से पहले वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ हारना पाकिस्तान के लिए राहत की सांस होगी.
बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मैच होना है, दोनों टीमें श्रीलंका के कैंडी मैदान पर आमने सामने होंगी. हालांकि एशिया कप शुरु होने से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सलमान बट्ट ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सलमान बट्ट ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा "विश्व कप 2023 और एशिया कप 2023 से पहले ये हार टीम इंडिया (Team India) को काफी ज्यादा चुभेगी, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम के आत्मविश्वास गिर जाएगा".
कैसा है सलमान बट्ट का करियर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सलमान बट्ट ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने पाक के लिए 33 टेस्ट मैच में 30.47 की औसत के साथ 1889 रन बनाया है. टेस्ट में उनके नाम 3 शतक भी दर्ज है. इसके अलावा 78 वनडे मैच खेलते हुए इस बल्लेबाज़ ने 36.33 की औसत के साथ 2725 रन बनाए हैं. वहीं 24 टी-20 मैच में उन्होंने 28.33 की औसत के साथ 595 रन बटोरे हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा