salman butt removed from pakistan selection committee in 2 days

Pakistan team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह कंगारू टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस श्रृंखला का पहला मैच 14 दिसंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम को एक बार फिर विश्व क्रिकेट में मजाक बन गया है। 1 दिसंबर को ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस दिग्गजो खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन अगले ही दिन यानी 2 दिसंबर को ही अचानक से ही पीसीबी ने उनसे ये जिम्मेदारी वापस छीन ली। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं।

Pakistan team को 2 दिन के अंदर इस दिग्गज ने दिया बड़ा झटका

Wahab Riaz
Wahab Riaz

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान (Pakistan team) के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद क्रिकेट टीम में बदलाव का दौर चल रहा है। टीम के कप्तान से लेकर कोच तक सब कुछ बदला जा रहा है। ऐसे में हाल ही में पीसीबी ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में 5 साल का बैन झेल रहे सलमान बट को नवनिर्वाचित मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज की चयन समिति में सलाहकार बनाया है। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और फैंस बट को चयन समिति में शामिल करने की आलोचना कर रहे थे। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बट को चयन समिति से हटाने का फैसला किया। इस बात की जानकारी खुद टीम के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने शनिवार रात को दी।

बट पर 2010 में 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था

Salman Butt

आपको बता दें कि सलमान बट पर 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच फिक्सिंग के लिए 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया था, जो 2015 में समाप्त हुआ। उन्होंने 2016 में घरेलू क्रिकेट में वापसी की और काफी सफल रहे, लेकिन फिर से राष्ट्रीय टीम (Pakistan team) में जगह बनाने में असफल रहे। बट ने पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट मैचों में 30.47 की औसत से 1889 रन बनाए हैं। उन्होंने 78 वनडे मैचों में 36.33 की औसत से 2725 रन बनाए हैं, जबकि 24 टी-20 मैचों में उन्होंने 28.33 की औसत से 595 रन बनाए हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 7 आईपीएल मैच भी खेले हैं, जिसमें वह केवल 193 रन बनाने में सफल रहे।

वनडे वर्ल्ड कप के बाद Pakistan team में बदलाव हुए

गौरतलब हो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan team)में कई बदलाव देखने को मिले हैं। विश्व कप में 5वें स्थान पर रहने के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रही। इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी। टेस्ट टीम की कप्तानी अब शान मसूद को सौंपी गई है, जबकि टी20 इंटरनेशनल की कमान शाहीन शाह अफरीदी को सौंपी गई। वही मोहम्मद हफीज को क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया, जबकि उमर गुल को तेज गेंदबाजी कोच और सईद अजमल को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या का करियर खाने के लिए तैयार है ये खूंखार ऑल राउंडर, IPL से कमाता है करोड़ों, फिर भी BCCI मौका देने को नहीं राजी