Ind Vs Sa: ‘Rohit Sharma के बिना टीम इंडिया का मनोबल गिरा, कहीं हार ना जाए सीरीज’

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Salman Butt on Rohit Sharma

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में केएल राहुल की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम की वनडे में शुरूआत बेहद खराब रही है. इस मुकाबले में पहले गेंदबाजों ने निराश किया इसके बाद बल्लेबाजों ने सारे अरमानों पर पानी फेर दिया. टीम इंडिया की इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने इस पर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

भारतीय टीम हिटमैन को कर सकती है मिस- बट्ट

rohit sharma

भारतीय टीम के पहले वनडे मैच में हार के बाद सलमान बट्ट का कहना है कि भारतीय टीम वनडे में इस समय हिटमैन को मिस कर रही है. उनके न होने के कारण टीम इंडिया का मनोबल काफी कमजोर किया है. सलमान बट्ट ने इस बारे बात करते हुए कहा कि

रोहित और कोहली वर्ल्ड क्लास लीडर हैं. ऐसे में भारतीय टीम इस वक्त एनर्जी को मिस कर रही है. लेकिन, क्या हुआ यदि भारत सीरीज हार जाए ऐसा आखिरी बार कब हुआ था कि टीम इंडिया अपने किसी दौरे पर दोनों फॉर्मेट में हारी हो.

दरअसल टीम इंडिया के व्हाइट बॉल के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वक्त इंजर्ड हैं. इस वजह से वह अफ्रीकी दौरे पर भारत के साथ नहीं पहुंच सके थे. उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.

पहले वनडे में भारत को मिली करारी शिकस्त

IND vs SA 1st ODI 2022

दरअसल पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते हुए 296 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. हालांकि विराट कोहली और शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन, इस श्रृंखला में भारत का आगाज बेहद खराब रहा है.

इससे पहले टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करा पड़ा था. इस दौरे पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कमी खास खली है. भारत को अभी तक सही शुरूआत नहीं मिल सकी है. शायद यह बड़ा कारण है कि टीम इंडिया को लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

Rohit Sharma salman butt Salman Butt Latest Statement