IND vs SA

IND vs SA 2021-22: 3 मैचो की टेस्ट सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पार्ल के बोलैंड पार्क में बुधवार को खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 31 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम पर वनडे सीरीज गंवाने का भी खतरा मंडराने लगा है.

टीम इंडिया (Team India) को सीरीज जीतने के लिए अब अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे. सीरीज का दूसरा मुकाबला पार्ल के ही इसी मैदान पर शुक्रवार, 21 जनवरी को खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच में मौसम का कैसा हाल रहने वाला है, के बारे में बताएँगे.

दूसरे मैच में भी खिलेगी धूप

Paarl Weather- IND vs SA 2nd ODI 2022
PC- Google

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच में टीम इंडिया की हालत करो या मरो वाली होगी. क्योंकि अगर भारत के हाथ से दूसरा मैच भी जाता है तो सीरीज टीम इंडिया गंवा देगी. दूसरा मैच 21 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में ही खेली जाएगा. लेकिन, इस बीच मौसम की बड़ी भूमिका होगी. फिलहाल शुक्रवार को होने वाले इस मैच में पूर्वानुमान की माने तो मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.

बारिश होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. वहीं तापमान 39 से लेकर 22 डिग्री सेल्सियस होगा. वहीं हवा 13 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि ह्यूमिडिटी 25 प्रतिशत होगी. कुल मिलाकर मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और मैच में इससे कोई खलल नहीं पड़ेगी.

सीरीज हारने के कगार पर है भारतीय टीम

IND vs SA
टेस्ट सीरीज (IND vs SA) मे 2-1 की हार झेलने के बाद भारतीय टीम (Team India) पहला वनडे मैच हारकर 3 वनडे की सीरीज मे भी 1-0 से पिछड़ गयी है. अब टीम इंडिया को सीरीज को जीतने के लिए आखिरी दोनो मुकाबले जीतने होंगे. सीरीज के अगला मैच पार्ल के इसी मैदान पर खेला जाएगा.
वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन मे खेला जाएगा. टीम इंडिया इस दोनो मुकाबले को जीतकर अपने पिछले दौरे के इतिहास को दोहराना चाहेगी. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर खेली गयी 6 मैचों की वनडे सीरीज मे 5-1 से जीत हासिल की थी. पहले वनडे में गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और बल्लेबाजी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan), विराट कोहली (Virat Kohli) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के अलावा सभी खिलाड़ी बेअसर नजर आये. ऐसे में टीम इंडिया को अगर वनडे सीरीज में वापसी करनी है तो पूरी टीम को एकजुट होकर खेलना पड़ेगा.