पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने एक बार फिर पीसीबी को निशाने पर लिया है. उन्होंने घरेलू मैचों के लिए सपाट पिच तैयार करने वाले मसले पर बोर्ड (PCB) को फटकार लगाई है. इससे पहले भी वो पिच के सिलसिले में अपने बोर्ड के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. सलमान बट्ट अक्सर अपनी प्रतिक्रियाओं की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. अब उन्होंने पिच को लेकर क्या कुछ बयान दिया है आइए जानते हैं...
पाकिस्तान की पिच पर फिर भड़के सलमान
दरअसल पाक टीम के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट का मानना है कि पीसीबी को ऐसी पिचें तैयार करनी चाहिए, जिससे मैच का रिजल्ट आ सके. पाकिस्तान ने इसी साल शुरुआत में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की थी. इस दौरान पिच को लेकर पीसीबी की जमकर खिल्ली उड़ी थी और चारों तरफ इसके लिए बोर्ड को आलोचना का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में दो टेस्ट मैचों का नतीजा नहीं आया था.
इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अपने ही खिलाड़ियों बोर्ड को खरी खोटी सुनाई थी. इस मसले पर हुई काफी चर्चा के बाद PCB के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा था कि वे उछाल भरी पिचों को नहीं बनाना चाहते थे. लेकिन, अब सलमान बट्ट (Salman Butt) ने एक बार फिर सपाट पिचों पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि इस तरह की पिचों पर कप्तान अपनी रणनीतियों को अंजाम नहीं दे पाता है.
पिच को लेकर बट्ट ने रखा अपना पक्ष
हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए सलमान बट्ट (Salman Butt) ने बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर कहा,
'आप पिच को देखकर कह सकते हैं कि इसमें स्पिनर खेलेंगे. 5वें दिन भी नतीजा आना मुश्किल है. पिच टूटती है या नहीं यह देखने के लिए आखिरी तक इंतजार करना होता है. यह एक कप्तान की प्रतिभा की परीक्षा नहीं है. ऐसा करने के लिए इंग्लैंड जाओ और जीतो, या फिर कठिन टीमों को बुरी तरह हराओ. पाकिस्तान पहले भी घर में हार चुका है लेकिन इससे हम मैच नहीं जीतेंगे.'
बाबर की कप्तानी पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया ऐसा बयान
सलमान बट्ट (Salman Butt) ने आगे बात करते हुए बाबर की कप्तानी को लेकर कहा,
'टेस्ट क्रिकेट और वनडे में कप्तान का कौशल और सामरिक क्षमता ज्यादा दिखाई देती है, जो हम बहुत कम खेलते हैं. टेस्ट क्रिकेट कप्तान की काबिलियत को देखने का सबसे बेहतर मौका देता है. लेकिन, हम घर पर जिस तरह की पिचें बनाते हैं, वह रणनीति के मामले में कप्तान से सब कुछ छीन लेती है.
बाबर को कप्तानी करते हुए कुछ समय हो गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने सफलता हासिल की है और पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था. मुझे लगता है कि वो समय के साथ और बेहतर होंगे.'