22 छक्के- 14 चौके, इस खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत के तोड़े सारे रिकॉर्ड, तूफानी बल्लेबाजी कर सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 193 रन

Published - 07 Dec 2023, 06:05 AM

22 छक्के- 14 चौके, इस खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत के तोड़े सारे रिकॉर्ड, तूफानी बल्लेबाजी कर सिर्फ इतनी ग...

European Cricket Series: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसकी लोकप्रियता एशियाई देशों में बढ़-चढ़ कर बोलती है. बढ़ते दिनों के साथ इस खेल का क्रेज़ यूरोपियन देशों में भी बढ़ रहा है. हालांकि कई यूरोपियन देश अब तक आईसीसी के बड़े इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाए हैं. इन दिनों यूरोपियन क्रिकेट सीरीज़ खेली जा रही है, जिसमें कई टीमों ने हिस्सा लिया है.

6 दिसंबर को एक इतिहासिक मुकाबला देखनो के मिला, जब इस मैच में एक बल्लेबाज़ ने अपनी तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश करते हुए 10 ओवर के मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज़ बन गया. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी बल्लेबाज़ ने 10 ओवर के मैच में शतक जड़ते हुए लगभग 450 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की हो, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Cricket वर्ल्ड में बना एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

दरअसल इन दिनों स्पेन में यूरोपियन क्रिकेट सीरीज़ (European Cricket Series) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई टीमें हिस्सा ले रही है. 6 दिसंबर को इस टूर्नामेंट में कैटलुन्या जगुआर और सोहल हॉस्पिटेलेट के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबज़ी करते हुए कैटलुन्या के एक बल्लेबाज़ ने धागा खोल दिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हमज़ा सलीम डार ने इस मैच में विरोधी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की और अपनी टीम के लिए एक विशाल स्कोर भी खड़ा किया.

193 रनों की पारी खेल इस खिलाड़ी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

इस मैच में हम्ज़ा सलीम डार ने सोहल हॉस्पिटेलेट के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में केवल 43 गेंद में 193 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने चौके से ज्यादा छक्के की बरसात की. उन्होंने 22 छक्के और 14 चौके जड़ कर विरोधी टीम का कमाम तमाम कर दिया. इस दौरान सलीम डार ने 448.83 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. उन्होंने कोई भी गेंदबाज़ों को नहीं बक्शा और जम कर रन बनाए. अब उनकी पारी चर्चा में आ चुकी है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर सलीम डार की बल्लेबाज़ी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे चौके और छक्कों की बरसात कर रहे हैं.

ऐसा था मैच का हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कैटलुन्या जगुआर ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 257 रन बनाए थे. सलीम डार के अलावा यासिर अली ने भी 19 गेंद में 58 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए सोहल होस्पिटेलेट 104 रन ही बना सकी और अंत में कैटलुन्या ने मुकाबाला 153 रनों से अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास लेते ही चमकेगी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, नंबर 1 तो है तीनों फॉर्मेट का बादशाह