पहलगाम हमले के बाद इस पाकिस्तानी क्रिकेटर के पोस्ट ने भारतीय यूजर्स का भड़काया गुस्सा, सुननी पड़ी खरी-खोटी

Published - 25 Apr 2025, 03:18 PM

Pahalgam Attack

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले (Pahalgam Attack) से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हादसे में 26 बेगुनाहों की हत्या ने हर किसी का गुस्सा भड़का दिया है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी इसकी निंदा करते दिखाई दिए। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने भारतीयों का गुस्सा कई गुना बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला...

Pahalgam Attack के बाद साजिद खान ने शेयर किया पोस्ट

Sajid khan

पिछले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में हुए हादसे को भूलना किसी भी भारतीय के लिए आसान नहीं है। आतंकवादियों ने 26 मासूम लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद से ही भारत में पाकिस्तान को ध्वस्त करने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। इस बीच पाक टीम (Pakistan Cricket Team) के गेंदबाज साजिद खान के सोशल मीडिया ने सनसनी मचा दी है। दरअसल, उन्होंने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर दो तस्वीरें साझा की। इसमें से एक फ़ोटो उनकी है, तो दूसरी उनके पिता की। इसको शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “सिर्फ आपको याद दिला रहा हूं.”

भारतीय यूजर्स का भड़का गुस्सा

साजिद खान (Sajid Khan) ने इस पोस्ट के कैप्शन में ने पाकिस्तान का झंडा और ‘सैल्यूट’ वाली इमोजी का इस्तेमाल किया। हालांकि, उनकी इस हरकत सर भारतीय यूजर्स काफी भड़के हुए नजर आए हैं। दरअसल, साजिद खान के पोस्ट को देखने के बाद माना जा रहा है कि वह भारत को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि उनके पिता पाकिस्तान सेना में थे। साल 2003 में ही उनका निधन हो गया था। वहीं, अब उनके इस पोस्ट पर भारतीय यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए हैं।

साजिद खान के पोस्ट पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए रोहित शर्मा बने कप्तान, करुण नायर समेत इस दिग्गज की हुई वापसी, 18 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में परिवारवाद के कारण बर्बाद हो गई ये टीम, प्लेऑफ़ तो दूर 1 मैच जीतना भी हुआ मुश्किल

Tagged:

Pakistan Cricket Team sajid khan
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर