IPL 2025 में परिवारवाद के कारण बर्बाद हो गई ये टीम, प्लेऑफ़ तो दूर 1 मैच जीतना भी हुआ मुश्किल
Published - 25 Apr 2025, 01:50 PM

Table of Contents
IPL 2025: हारना-जीतना खेल का एक हिस्सा है। लेकिन किसी की कमियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आईपीएल 2025 में भी एक टीम से बड़ी गलती हो गई। यह सही खिलाड़ी का चयन। इस टीम की कमी ऐसे खिलाड़ी को चुनना थी, जो प्रदर्शन के मामले में उतना महान नहीं था। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग बहुत अच्छी थी। यही उनकी हार का एकमात्र कारण है। यही कारण है कि इस टीम के लिए प्लेऑफ तो दूर, एक भी मैच जीतना मुश्किल हो गया है। अब ये टीम कौन सी है, आइये आपको बताते हैं
अपने फैसलों की वजह से IPL 2025 में खराब खेल रही है ये टीम
दरअसल, आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद खराब है। यह टीम 9 में से सिर्फ 2 जीत दर्ज कर पाई। अपने लगातार पांच मैच हारने के बाद यह टीम लगभग प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर है। आपको बता दें कि राजस्थान की टीम ने पिछले 3 सीजन में अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। तथ्य तो यह है कि 2022 में तो इसने फाइनल भी खेल लिया। 2024 के सीजन में राजस्थान प्लेऑफ में पहुंच गया। लेकिन अगले ही सीजन में टीम की हालत खराब हो गई। फिलहाल स्थिति ऐसी है कि अगर यह टीम एक मैच जीत जाए तो बड़ी बात है।
राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 में लिया खराब रिटेंशन
अब आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के इतने खराब प्रदर्शन का कारण कौन है। तो इसके लिए कोई और नहीं बल्कि खुद राजस्थान ब्रिगेड ही जिम्मेदार है। इस ब्रिगेड ने मेगा नीलामी से पहले ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया, जिन्हें कोई भी टीम छोड़ने के बारे में कभी सोचती। जोस बटलर उनमें सबसे बड़ा नाम है। गुलाबी जर्सी वाली टीम ने इस खिलाड़ी पर कोई भरोसा नहीं दिखाया। इतना ही नहीं, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट को भी रिटेन नहीं किया गया। ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें कोई भी टीम नहीं चाहेगी। क्योंकि वे सभी मैच विजेता हैं। लेकिन राजस्थान ने उन्हें बरकरार नहीं रखा
रियान पराग सहित इन खिलाड़ियों को क्यों रिटेन किया?
यह फैसला राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खराब प्रदर्शन का कारण है। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने ध्रुव जुरेल और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा दिखाया। बेशक वे प्रतिभाशाली हैं लेकिन बटलर, चहल और बोल्ट जैसे खिलाड़ियों पर उन्हें वरीयता देना सही निर्णय नहीं है।
ये भी पढिए : IPL 2025 की फ्लॉप प्लेइंग-XI आई सामने, ऋषभ पंत से लेकर ईशान समेत लिस्ट में ये बड़े-बड़े नाम शामिल
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर