"वो तीनों फॉर्मेट का बड़ा खिलाड़ी है...", रियान पराग को लेकर इस दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी, दिया ऐसा बयान फैंस को नहीं हो रहा हजम
Published - 27 Mar 2025, 11:47 AM

Table of Contents
Riyan Parag: रियान पराग आईपीएल 2025 के दोनों मैचों में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह केकेआर के खिलाफ 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले वह एसआरएच के खिलाफ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन आउट होने के बावजूद उनकी टीम के कोच और पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है और असम के खिलाड़ी की तारीफ की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा...?
पूर्व दिग्गज ने की Riyan Parag की तारीफ
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने हाल ही में आईपीएल 2025 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से मिली हार के बावजूद अंतरिम कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) की तारीफ की। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि रियान पराग में भविष्य में टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी बनने की क्षमता है।
साईराज बहुतुले का मानना है कि पराग सभी प्रारूपों के खिलाड़ी
बहुतुले ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
"रियान (Riyan Parag) के बारे में बात करें तो मुझे लगता है कि उन्हें जो भी मौके मिले हैं। उनमें उन्होंने सुधार किया है, जब आप असम के लिए खेलते हैं, तो कई बार आपके प्रदर्शन पर ध्यान नहीं दिया जाता, भले ही आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों। हालांकि, पिछले 2-3 सालों में घरेलू स्तर पर उनकी निरंतरता उल्लेखनीय रही है। पिछले साल उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में जगह बनाई।
मुझे पूरा भरोसा है कि समय के साथ वह एक मजबूत ऑलराउंडर बनेंगे। जिस तरह से उन्होंने आज गेंदबाजी की और उनकी बल्लेबाजी में सुधार हुआ है, उससे उनके विकास का पता चलता है। व्यक्तिगत रूप से, मेरा मानना है कि वह निकट भविष्य में एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी बन जाएंगे।"
पिछले साल बल्ले से सिर्फ रन निकले
गौरतलब है कि रियान पराग (Riyan Parag) का नाम काफी समय से चर्चा में है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि वह प्रतिभा का खजाना हैं। लेकिन पिछले साल को छोड़कर उनका प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा है। पराग ने आईपीएल 2024 में 13 पारियों में 52 की शानदार औसत से 573 रन बनाए। हालांकि, आईपीएल 2025 के पहले दो मैचों में उन्हें उस फॉर्म को दोहराने में संघर्ष करना पड़ा है। असम में जन्मे इस क्रिकेटर ने 14.50 की मामूली औसत से सिर्फ 29 रन बनाए हैं। पराग आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।