मोर्ने मोर्केल की अचानक जय शाह ने की छुट्टी, अब 837 विकेट लेने वाला बना टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच

Published - 11 Nov 2024, 12:13 PM

Sairaj Bahutule , Morne Morkel,  team india

Morne Morkel: बॉर्डर गावंकर ट्रॉफी गौतम गंभीर के कोचिंग करियर के लिए काफी अहम है। क्योंकि बतौर कोच उनकी कोचिंग के दौरान टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में बीजीटी सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें कोचिंग से मुक्त किया जा सकता है। सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि बॉलिंग कोच मोर्नेल मोर्कल पर भी गाज गिर सकती है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि अगर मोर्कल को कोचिंग पद से हटाया जाता है तो कौन कोच बन सकता है।

Morne Morkel की जगह ये खिलाड़ी बन सकता है कोच

दरअसल, गौतम गंभीर को टेस्ट कोचिंग पद से हटाया जा सकता है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ऐसे दावे किए गए हैं कि अगर बीजीटी में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहता है तो गंभीर सिर्फ वनडे और टी20 में ही कोच के तौर पर बरकरार रखा जा सकता है। गेंदबाजी कोच मोर्कल (Morne Morkel) की बात करें तो संभव है कि अगर टीम इंडिया बीजीटी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो उन्हें इस पद से मुक्त किया जा सकता है, जबकि उनकी जगह भारतीय घरेलू टीम के खिलाड़ी साईराज बहुतुले को यह पद मिल सकता है।

साईराज बहुतुले कोचिंग का पद संभाल सकते हैं

आपको बता दें कि मोर्नेल मोर्कल (Morne Morkel) के गेंदबाजी का पद संभालने से पहले साईराज बहुतुले ने श्रीलंका दौरे में अंतरिम गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने पिछले साल कई बार अंतरिम कोच की भूमिका निभाई थी। यानी उन्हें टीम इंडिया की कोचिंग की पूरी जानकारी है। साथ ही, उनके पास काफी अनुभव भी है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 10 मैच भी खेले हैं। उन्होंने 2 टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 3 और 2 विकेट लिए हैं।

साईराज बहुतुले ने अब तक घरेलू क्रिकेट में कुल 837 विकेट लिए

अगर घरेलू करियर की बात करें तो साईराज बहुतुले ने तीनों फॉर्मेट में कुल 837 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के इस पूर्व खिलाड़ी ने 188 प्रथम श्रेणी मैचों में 26 की औसत से 630 विकेट लिए हैं। उन्होंने 143 लिस्ट ए मैचों में 197 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 12 टी20 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। इतने शानदार रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में ज़्यादा मौके नहीं मिले।

ये भी पढ़िए :6,6,6,6,4,4,4.... रियान पराग में आई सूर्या की आत्मा, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए मात्र 24 गेंदों पर ठोक डाले 120 रन

Tagged:

team india Morne Morkel Sairaj Bahutule
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर