IND vs SA:भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन मैदान पर खेलेगी. पहले मैच में ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके वजह से टीम इंडिया का 30 साल बाद अफ्रीका की सरज़मी पर टेस्ट सीरीज़ जीतने का सपना अधूरा रह गया. हालांकि अब दूसरे मुकाबले में टीम में बड़ा बदलाव होगा. एक दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ की जगह कम अनुभव रखने वाले गेंदबाज़ को मौका मिलेगा. इसके अलावा बल्लेबाज़ी युनिट में भी बड़ा बदलाव देखनो को मिलेगा.
IND vs SA: सीरीज़ के बीच आई बड़ी खबर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/IND-vs-SA-52.jpg)
जहां एक तरफ भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जा रही है तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. अपना शुरुआती दो मैच गंवा चुकी पाकिस्तान टीम आखिरी मुकाबले में कई बड़े बदलाव के साथ उतरेगी. कप्तान शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तान तीसरे मुकाबले में अपने मुख्य तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी को आराम देकर एक कम अनुभव वाले गेंदबाज़ को मौका देने जा रही है.
दूसरे टेस्ट मैच में होंगे बड़े बदलाव
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/pakistan-cricket-team.webp)
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए शाहीन अफरीदी की जगह पर साजिद खान को मौका मिलना तय है. अफरीदी ने दो टेस्ट मुकाबला खेला था, लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर सके. अब उनकी जगह पर साजिद खान को मौका मिलेगा. इसके अलावा मैनेजमेंट इमाम-उल-हक की जगह पर युवा सईम अयूब को मौका देने जा रही है.. अयूब के लिए ये डेब्यू टेस्ट मुकाबला होने वाला है.
कैसा रह है दोनों खिलाड़ियों का करियर ?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/PAK-vs-AUS-6.jpg)
30 साल के साजिद खान ने अब तक पाकिस्तान के लिए 7 टेस्ट मैच में 22 विकेट अपने नाम किया है. हालांकि उन्हें अभी तक वनडे और टी-20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. वहीं 21 साल के सईम अयूब ने अब तक केवल 8 टी-20 मैच में पाकिस्तान का प्रतिनिध्व किया है, जिसमें उन्होंने 17.57 की औसत के साथ 123 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: दे छक्के पे छक्का, विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका की रिमांड लेने के लिए कसी कमर, तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें: आधुनिक गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं करते ये 3 भारतीय खिलाड़ी, नहीं है टेक्नोलॉजी की कोई समझ