Sai Sudharsan: भारतीय खिलाड़ी साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को पिछले साल एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने को मिला था. इस बाए हाथ के 21 वर्षीय खिलाड़ी ने बैक टू बैक शतक जड़ काफी प्रभावित किया था. साई इन दिनों भारत ए के खिलाफ खेल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया. उनकी इस पारी के बाद अटकलो का बाजार गर्म हो गया हैं कि इस युवा खिलाड़ी वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुना जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ Sai Sudharsan ने ठोका शतक
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं इंग्लैंड की जूनियर टीम इंग्लैंड लॉयंस भी भारतीय दौरे पर है. जहां इंडिया ए और इंग्लैंड ए के बीच 3 मैचों की अनऑफशियल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मैच की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) शतकीय पारी खेली. साई की इस पारी में 15 चौके देखने को मिले. सुदर्शन इस सीरीज में अच्छी लय में नजर आए हैं. उन्होंने इससे पहले दूसरे मैच में 97 रनों की पारी खेली थी. वह मात्र 3 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए थे.
टी20 विश्व कप 2024 में मिल सकती है जगह!
वेस्टइंडीज में इस साल टी20 विश्व कप 2024 (T20 World C up 2024) खेला जाना है, जिसका शेड्यूल सामने आ चुका है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करने जा रहा है. उससे पहले चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने बीसीसीआई इस इवेंट में यंग प्लेयर्स को अधिका मौका दे सकते हैं. ऐसे में साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) को भी मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. साई टी20 प्रारूप मे विस्फोटक बल्लेबाजी करने आदी है. उन्होंने बड़े मौकों पर कई बड़ी पारियां खेली है. ऐसे में साई को टी20 विश्व कप में भारत के स्क्वाड में चुना जा सकता है.
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: IPL 2024 से पहले मुंबई ने खेला बड़ा दांव, अचानक पृथ्वी शॉ पर खेला दांव, टीम में किया शामिल