साई सुदर्शन की टीम इंडिया में वापसी पक्की, अब गौतम गंभीर नहीं करेंगे नाइंसाफी, इस ओपनर की जगह कराएंगे एंट्री

Published - 26 Mar 2025, 08:29 AM

Sai Sudharsan return to Team India confirmed, now Gautam Gambhir will not do injustice, will make en...

सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेली। हालांकि, पंजाब ने मैच जीता और विनिंग टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर की पारी के सामने साईं की शानदार पारी बेकार गई और उस पर किसी ने इतना गौर नहीं किया जितना विनिंग कैप्टन अय्यर पर किया। लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनके साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे। आईपीएल 2025 के बाद जल्द वो साईं को भारतीय टीम में वापसी का मौका दिलवा सकते हैं। लेकिन, उन्हें ये चांस दिया किस खिलाड़ी की जगह जाएगा इसके बारे में बात करेंगे इस रिपोर्ट में...?

इस खिलाड़ी की जगह साईं को मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री?

Sai Sudharsan return to Team India confirmed, now Gautam Gambhir will not do injustice, will make entry in place of Yashasvi Jaiswal in T20 (1)

आईपीएल 2025 में अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) को टीम इंडिया के लिए टी-20 में वापसी का मौका मिल सकता है। हेड कोच गौतम गंभीर खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के स्थान पर टीम में जगह दे सकते हैं। यशस्वी जायसवाल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में महज 1 रन पर आउट हो गए थे। जबकि टीम को उनकी जरुरत थी, वहीं पंजाब के खिलाफ साईं ने जोरदार बैटिंग परफॉर्मेंस दी। जिसके बाद खिलाड़ी को टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिल सकता है।

साईं ने खेली जुझारू पारी

Sai Sudharsan return to Team India confirmed, now Gautam Gambhir will not do injustice, will make entry in place of Yashasvi Jaiswal in T20

आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने ताबड़तोड़ पारी खेली। पंजाब द्वारा दिए 244 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की ओर से सलामी बल्लेबाज ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए। साईं ने 41 गेंदों में 180 के स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए। इसमें खिलाड़ी ने चौके से ज्यादा छक्के लगाए। साईं ने पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़ दिए। उनकी क्रीज पर मौजूदगी तक टीम की जीत नजर आ रही थी। लेकिन फिर खिलाड़ी को अर्शदीप सिंह ने अपना शिकार बना लिया। 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर साईं के रुप में टीम ने दूसरी विकेट खोया। लेकिन वो टीम को 145 रनों के लक्ष्य तक पहुंचा गए थे।

एक मात्र टी-20 में मिला हुनरमंद खिलाड़ी को मौका

साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) को टीम इंडिया के लिए टी-20 में महज एक ही मैच में मौका मिला था। वो साल 2024 में जिम्बाब्वे सीरीज का हिस्सा थे। जहां पर खिलाड़ी को महज एक टी-20 में प्लेइंग-11 में जगह मिली थी। हालांकि, इस मैच में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं, खिलाड़ी ने टीम इंडिया के 3 वनडे में 127 रन बनाए हैं। जिसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल है। लेकिन खिलाड़ी ने आईपीएल में अब तक 26 मैच खेल लिए हैं। जिसमें उन्होंने 1108 रन बना डाले हैं। इसमें एक सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के 3 मैच से ही टीम इंडिया को मिल गए 2 भारत रत्न, गौतम गंभीर अपनी जिद पर कराएंगे डेब्यू

Tagged:

Gautam Gambhir Sai Sudharsan IPL 2025 Yashasvi jaisawal
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर