IPL 2025 के 3 मैच से ही टीम इंडिया को मिल गए 2 भारत रत्न, गौतम गंभीर अपनी जिद पर कराएंगे डेब्यू
Published - 24 Mar 2025, 07:31 AM

Table of Contents
आईपीएल 2025 (IPL 2025) की की शुरूआत हो चुकी है. 65 दिनों तक चलने वाले इस महाइवेंट में 74 मुकाबले खेले खेले जाएगे. इस दौरान कुल 10 टीमों में 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अभी तक आईपीएल के 3 मैच खेले जा चुके हैं. इन शुरुआती मैचों में भारत के युवा खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला है. इस दौरान 2 यंग और टैलेंटेड खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन काफी प्रभावित किया. जिन्हें भविष्य में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का चांस दे सकते हैं.
इन 2 होनहार प्लेयर्स की IPL 2025 से टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/24/KITBJGPZGRNpvcIloODj.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम इन समय क्रिकेट की दुनिया में सबसे मजबूत टीमों में से एक है. इतना ही भारत के बैकअप में कई टीमें तैयार है जो एक समय में तीनों प्रारूप में अलग-अलग टीम मैदान पर उतार सकती है. इसके पीछ बड़ा कराण आईपीएल 2025 (IPL 2025) है. क्योंकि, यहां से हर साल भारत को टैलेंटेड खिलाड़ी मिलते है. जिसके बाद उन्हें पॉलिश कर भारतीय टीम में लांच कर दिया जाता है. आईपीएल से टीम इंडिया का सफर तय करने वाले खिलाड़ियों की एक लंबी लिस्ट हैं.
वहीं 18वें सीजन को शुरू हुए सही से 1 सप्ताह भी नहीं हुआ है कि 2 खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में डेब्यू की दावेदारी पेश कर दी है. जिनाका नाम शुभम दुबे और विग्नेश पुथुर है. दोनों यंगस्टर्स ने पहले मैच में ही काफी प्रभावित किया. ऐसे में इन 2 खिलाड़ियों पर गौतम गंभीर की नजर रहेगी. ये प्लेयर सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं? अगर बेस्ट देते हैं तो है तो हेड को उनके लिए मदद के हाथ आगे बढ़ा सकते हैं.
विग्नेश पुथुर ने आईपीएल डेब्यू दिखाया फिरकी का जलवा
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 24 साल के विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) को मुंबई इंडियंस में डेब्यू का मौका मिला.चेन्नई सुपर किंग्स जैसी सफल फ्रेंचाइजी के खिलाफ इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से मेला लूट. अपने स्पिन के जाल में आईपीएल के बड़े-बडे धुरंधरो ना परेशान किया बल्कि विकेट भी चटकाए. विग्नेश पुथुर ने पहले आईपीएल मैच में 4 ओवर में 32 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. यह युवा खिलाड़ी एक लंबी रेस का घोड़ा है. भविष्य में टीम इंडिया के लिए कुछ बड़ा कर सकता है. ऐसे में गौतम गंभीर इस प्लेयर को इंटरनेशनल क्रिकेट में लाने के बारे में विचार कर सकते हैं.
शुभम दुबे 300 के स्ट्राइर रेट से गेंदबाजों को दिन में दिखाए तारे
आईपीएल 2025 (IPL) के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को भले ही पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन, युवा खिलाड़ी शुभम दुबे (Shubham Dubey) ने अपने बैटिंग से दिल जीत लिया. इस मुकाबले में 300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए विपक्षी टीम कें गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए. उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों का सामना किया और 4 गगनचुंबी छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 34 रन बनाए. ऐसे में उन्हें बेतरीन फिनिशर के रूप में देखा जा रहा है. भविष्य में दुबे के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं.
यह भी पढ़े: IPL 2025 के बीच मालामाल हुए गौतम गंभीर, इस वजह से मिला तिजोरी भर पैसा
Tagged:
Shubham Dubey IPL 2025 CSK vs SRH Goutam Gambhir