New Update
BCCI के सचिव जय शाह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कप्तान के रूप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम घोषित कर दिया है. टी20 विश्व कप 2024 का टाइटल जीतने के बाद उनके कंधों पर नई जिम्मेदारी होगी.
ऐसे में फैंस के मन में एक सवाल घूम रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में रोहित के साथ कौन सा खिलाड़ी ओपनिंग कर सकता है. इस बार शुभमन, विराट या केएल राहुल नहीं बल्कि ये युवा खिलाड़ी पारी की शुरूआत कर सकता है.
Rohit Sharma के साथ ये युवा करेगा ओपन
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के कप्तान होंगे.
- जिसके बाद यह क्लियर हो गया है कि रोहित सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आएंगे.
- उन्होने टी20 विश्व कप 2024 में भारत को हर मैच में आक्रामक शुरूआत दिलाई है.
- चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा की पूरी कोशिश होगी भारत को तेज शुरूआत दिलाए.
- उनके साथ दूसरा पार्टनर कौन होगा? यह एक बड़ा सवाल है. सूत्रों की माने को बाए हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है.
साई सुदर्शन संभाल सकते हैं मोर्चा
- साई सुदर्शन उभरते युवा खिलाड़ियों में एक है. इस युवा खिलाड़ी में प्रतिभा की कमी नहीं है.
- घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल मेंअपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. आईपील में शतक जड़ने का साहस दिखा चुके हैं.
- पिछले साल साई सुदर्शन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था.
- जहां साईं धमाकेदार बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली थी. इस डेब्यू सीरीज में सुदर्शन ने 63.50 की औसत से 127 रन बनाए थे
- इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले थे.
अफ्रीका दौरे पर ठोक दी ओपनिंग करने की जिम्मेदारी
- साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) नई बॉल से शुरूआत करने का दमखम रखते हैं. अफ्रीका दौरे पर देखा जा चुका है ये युवा खिलाड़ी ओपन करने के लिए पूरी तरह से परिपक्व हैं.
- इस दौरान उन्हों टीम इंडिया को ताबतोड़ शुरूआत दिलाते हुए तेजी से रन बनाए थे.
- अगर साई सुदर्शन को चैंपियंस ट्रॉफी में चुना जाता है तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपन करते हुए देखा जा सकता है.