New Update
Sai Sudharsan: आईपीएल 2024 में 10 मई को गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस ने सीएसके के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर डाली. जीटी ने आज अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया और ऋद्धिमान साहा की जगह साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतारा. उन्होंने भी इस मैच में कमाल कर दिया और धुआंधार पारी खेली. अब उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
सचिन तेंदुलकर से आगे निकले Sai Sudharsan
- सीएसके के खिलाफ साई सुदर्शन (Sai Sudharsan)का बल्ला खूब बढ़-चढ़ कर बोला. उन्होंने इस मैच में आतिशी पारी खेली. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को सबसे तेज़ 1000 रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया.
- सुदर्शन आईपीएल में सबसे तेज़ 1000 रन पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ के नाम था.
- लेकिन अब ये रिकॉर्ड साई ने अपने नाम कर लिया. उन्होंने ये कारनामा केवल 25 पारियों में किया है. सचिन और गायकवाड़ ने अपने 1 हज़ार आईपीएल रन पूरा करने के लिए 31 पारियों का सहारा लिया था.
जमाया दमदार शतक
- सुदर्शन ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमा दिया. उन्होंने सीएसके के सभी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर डाली. सुदर्शन ने 51 गेंद में 103 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल हैं.
- इस दौरान उन्होंने 201.96 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि अंत में उन्हें तुषार देशपाडें ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया.
210 रनों की साझेदारी
- सलामी बल्लेबाज़ के लिए साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने कमाल कर दिया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी निभाई.
- शुभमन गिल ने भी करारा शतक जमाया. उन्होंने 55 गेंद में 104 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 9 चौके के अलावा 6 छक्के मौजूद थे. गुजरात के लिए पहले विकेट के लिए दोनों ने अब तक तक की सबसे बड़ी साझेदारी भी निभाई.
ये भी पढ़ें: क्या सच में केएल राहुल छोड़ रहे हैं टीम की कप्तानी? अब खुद LSG ने ऑफिशियल बयान देकर मचाई सनसनी