Sai Sudarshan: आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे 20 साल के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने अपने टी20 करियर की पहली फिफ्टी जड़ी है। लीग के 48वें मैच में गुजरात और पंजाब के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में जबरदस्त मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर हार्दिक पाण्ड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए है। टाइटंस के सभी बल्लेबाज जिस समय पर संघर्ष कर रहे थे, उस समय साई ने शानदार 65 रनों की पारी खेली है।
Sai Sudarshan ने जड़ी आईपीएल की पहली फिफ्टी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टाइटंस ने बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया है। एक के बाद एक विकेट गिरने के बाद टीम की लय बिगड़ती चली गई। कोई भी बल्लेबाज एक बड़ी खेलने में कामयाब नहीं हुए, गुजरात के धुरंधर खिलाड़ी शुभमन गिल(9), ऋद्धिमान साहा(21), डेविड मिलर(11), हार्दिक पाण्ड्या(1), राहुल तेवतिया(11) कुछ कमाल नहीं कर पाए।
लेकिन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) आखिरी गेंद तक टीम को एक सम्मान जनक स्कोर की ओर पहुंचाने के लिए डटे रहे। अपनी पारी की शुरुआत में दूसरे छोर पर विकेट गिरते समय साई ने संयम बरतते हुए स्ट्राइक रोटेट किया, फिर अंत में हवाई फायर करते हुए तेज गति से भी रन बनाए। उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का भी निकला।
TNPL में धमाल मचा चुके हैं Sai Sudarshan
तमिलनाडु से आने वाले इस खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। 20 साल के साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीता है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उन्होंने 358 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। अब आईपीएल में आकर भी उन्होंने अपना जलवा बरकरार रखा हुआ है। अबतक इस 4 मैच खेलते हुए उन्होंने 135 रन बनाए हैं, पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने अबतक आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।