Sahil Chauhan: टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए शतक बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। इस प्रारूप में खिलाड़ियों के लिए बड़ी पारी खेलना अक्सर संघर्षपूर्ण होता है। ऐसे बहुत कम बल्लेबाज हैं जो 20 ओवर के क्रिकेट में शतक बनाने की उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। इस बीच भारतीय मूल के बल्लेबाज साहिल चौहान (Sahil Chauhan) ने 27 गेंदों में शतक जड़ बवाल काट दिया। छक्के-चौकों की बौछार कर उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और ऐतिहासिक पारी खेली।
भारतीय बल्लेबाज ने मचाया धमाल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/04/vWg3PVX4wKEybFWsoMlc.png)
दरअसल, हम जिसकी बात कर रहे हैं वो एस्टोनिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज साहिल चौहान (Sahil Chauhan) हैं। भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए तूफ़ानी पारी खेली और टी20 क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सुनहरे शब्दों में लिख दिया। पिछले साल जून में एपीस्कोपी में एस्टोनिया और सायप्रस का आमना-सामना हुआ। हैप्पी वैली ग्राउंड में हुई इस भिड़ंत में टॉस जीतकर सायप्रस ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया। तरंजित सिंह की अर्धशतकीय पारी कए दम पर टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 191 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए।
गेंदबाजी की लगाई क्लास
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई एस्टोनिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज और कप्तान अर्सलन अमजद पांच रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद अली मसूद एक रन ही बना पाए। स्टुअर्ट हुक सात रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। 40 रन के स्कोर पर चार विकेट गिर जाने के बाद साहिल चौहान (Sahil Chauhan) ने मोर्चा संभाला और छक्के-चौकों की बारिश कर शतकीय पारी खेली। 350 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने छह छक्के और 18 चौके जमाए।
छक्के-चौकों की बारिश कर खेली ऐतिहासिक पारी
साहिल चौहान (Sahil Chauhan) ने छह चौकों और 18 छक्के जमाते हुए 41 गेंदों में 144 रन की पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों का इस्तेमाल कर अपना शतक पूरा किया, जिसमें पांच चौके और 13 छक्के शामिल हैं। उनकी इस पारी की मदद से एस्टोनिया ने 13 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की। यह मुकाबला उन्होंने छह विकेट से अपने नाम किया। उनके अलावा स्टीफन गूच ने 3 रन बनाए। जबकि बिलाल मसूद ने 16 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद वायरल हुई श्रेयस अय्यर के साथ इस मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर! हाथों में हाथ डाल PHOTOS वायरल
यह भी पढ़ें: भारत से मिले हार के जख्म को अभी भुला भी नहीं पाया पाकिस्तान, वसीम अकरम ने 2026 वर्ल्ड कप में हार की तैयारी का किया ऐलान