वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच काफी नजदीक आ चुका है. इस मुकाबले को होने में सिर्फ चंद दिन बाकी हैं. 18 जून से 22 को इस मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच करारी भिड़ंत होगी. इस बीच मैच से पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीम इंडिया ओपनिंग जोड़ी और स्पिनर जोड़ी को एक बड़ी सलाह दी है. क्या कुछ पूर्व क्रिकेटर का कहना है, चलिए बताते हैं आपकों इस खबर के जरिए...
इंग्लैंड के मौसम के अनुसार किन चीजों का रखना होगा ध्यान
हाल ही में डब्ल्यूटीसी की टीम की घोषणा होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बताया कि, साउथैम्प्टन की पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलने के बाद टीम इंडिया के स्पिनर्स किस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिए रास्ते कठिन कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी के वाले बल्लेबाजों को भी खास टिप्स दी. इस बारे में पीटीआई से हुए एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा,
'मेरे मुताबिक, संभावना तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के खेलने की है. क्योंकि दोनों (अश्विन और जडेजा) बल्लेबाजी कर सकते हैं. अंत में टीम प्रबंधन को विकेट के हिसाब से किसी नतीजे पर पहुंचना होगा.
इस दौरान जब पूर्व क्रिकेटर से ये सवाल किया गया कि, यदि चौथे और 5वें दिन स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिली तो क्या होगा. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि,
'विकेट से मदद नहीं मिलने के बावजूद भी शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन सीधी गेंदों से भी काफी ज्यादा विकेट झटकते थे. ऐसे में स्पिनरों के लिए सीधी गेंद एक रामबाण की तरह है. सीधी गेंद से भी बल्लेबाज के लिए मुश्किलें खड़ी होती हैं. क्योंकि उन्हें बल्लेबाज हमेशा स्पिन के लिए खेलने का प्रयास करते समय दुविधा में रहते हैं.
शुभमन-रोहित को पूर्व बल्लेबाज ने दी ऐसी सलाह
इसी सिलसिले में बातचीत करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit sharma) और शुभमन गिल (Subhman Gill) को भी सुझाव कुछ टिप्स दिए. उन्होंने बातचीत करते हुए कहा,
'दोनों खिलाड़ियों को बल्ले को अपने शरीर के पास रखकर खेलना होगा. किसी भी शॉट्स को खेलने के लिए बल्ला उठाते वक्त आपके हाथों को आपके शरीर के जितना पास जितना हो सके उतना करीब होना चाहिए.'
पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि, दोनों टीमों की गेंदबाजी में एक तरह की मजबूती है. लेकिन, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले ही इंग्लैंड की धरती पर दो टेस्ट मैच खेलना कीवी टीम के खास फायदेमंद होगी. इस बारे में अपना पक्ष रखते हुए पूर्व कप्तान ने कहा कि,
'न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में विविधता है. टिम साउदी दाएं हाथ के बल्लेबाजों से गेंद को बाहर की तरफ निकालते हैं. तो वही ट्रेंट बोल्ट गेंद को अंदर की तरफ लाते हैं. काइल जैमिसन तेजी से टप्पा खिलाने में माहिर हैं, तो वहीं नील वैगनर शॉट पिच गेंदों का शानदार इस्तेमाल करते हैं.' इसलिए इस मैच में बल्ले और गेंद का जबरदस्त मुकाबला होगा.
इंग्लैंड के ठंडे मौसम का फायदा उठा सकते हैं स्पिन
इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से एक अलग छाप छोड़ने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का कहना है कि, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों को इंग्लैंड के ठंडे मौसम और हवा के हालात का फायदा उठाना चाहिए. इस बारे में उन्होंने कहा कि,
'इंग्लैंड में स्पिनर गेंदबाज हवा से भी मदद हासिल कर सकता है. यदि गेंद की चमक बरकरार रही तो वो दोनों तरफ घूम सकती है.'