Sachin Tendulkar का नाम सुनते ही जहन में उनके रिकॉर्ड्स, खेलने का अंदाज और क्रिकेट के भगवान होने का ख्याल अपने आप आ जाता है। 24 साल तक भारतीय क्रिकेट का चेहरा रहे सचिन तेंदुलकर भले ही आज से 9 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह गए हो लेकिन उनकी छोड़ी हुई विरासत से सदियों तक क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ी प्रेरणा लेते रहेंगे। जिसमें से मौजूदा समय में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कर भी दिखाया है। हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने विराट के साथ अपने कुछ भावुक लम्हों को साझा किया है।
जब Sachin Tendulkar खेलने उतरे आखिरी मैच
16 नवंबर 2013 को जब मुंबई के वानखेड़े मैदान में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का आखिरी मैच खेल रहे थे। उस समय हर गेंद के साथ भारतवासियों के दिल की धड़कन तेज और जज़्बातों का सैलाब उफान पर था। अपने सबसे पसंदीदा खिलाड़ी को देश के लिए खेलते हुए देखने का ये बस आखिरी मौका था। पूरा मैदान सचिन... सचिन ... के जाप से गूंज रहा था। लेकिन जैसे ही सचिन अपने आखिरी मैच में 74 रन पर आउट हुए तो सारा शोर चुप के अंधेरे में खो गया।
सालों से जिस खिलाड़ी के कंधे पर करोड़ों भारतीयों की उम्मीद टिकी थी अब वो खिलाड़ी मैदान से आखिरी बार रवाना हो रहा था। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया में विराट कोहली नई उम्मीद बन कर उभर चुके थे। विराट ने सचिन को देखकर ही क्रिकेट में कदम रखा था। सचिन के आखिरी मैच के बाद विराट कोहली ने अपनी बेहद कीमती चीज सचिन को दी थी।
Sachin Tendulkar ने याद किया विराट के साथ भावुक लम्हा
हाल ही में अमेरिकी पत्रकार ग्राहम बेंसिंगर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली (Virat Kohli) की उस कीमती चीज का जिक्र करते हुए कहा कि वो लम्हा उनके लिए बेहद भावुक था। क्योंकि विराट कोहली ने अपने पिता का दिया हुआ एक पवित्र धागा सचिन को दिया था। उन्होंने कहा कि
“मैं ड्रेसिंग रूम में एक कोने में था और अपने आंसू पोंछ रहा था. उस वक्त विराट मेरे पास आया उसने एक पवित्र लाल धागा दिया, जो उसे उसके पिता ने दिया था. मैंने कुछ देर तक उसे अपने पास रखा और फिर उसे वापस विराट को लौटा दिया. मैंने कहा कि ये अनमोल है और ये तुम्हारे साथ ही रहना चाहिए. किसी और के पास नहीं. ये तुम्हारी संपत्ति है और ये अंतिम सांस तक तुम्हारे पास रहनी चाहिए. वो काफी भावुक पल था, जो हमेशा मेरी यादों में रहेगा.”
Sachin Tendulkar ने 24 साल किया क्रिकेट पर राज
क्रिकेट के मैदान में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम अद्भुत रिकॉर्ड्स है। 24 साल तक भारतीय क्रिकेट का मान बढ़ाने के बाद सचिन ने अपने अविश्वसनीय करियर को विराम दिया था, उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच और 463 वनडे मैच खेले हैं।। जिसमें उन्होंने क्रमर्श 15921 और 18426 रन बनाए हैं। इसके अलावा सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जमाए और साथ ही 200 विकेट भी हासिल की है। जाहिर तौर पर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहना लाजमी है।