रोहित के साथ नाइंसाफी के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी छोड़ दिया मुंबई इंडियंस का साथ! जानिए क्या है सच्चाई

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma के साथ नाइंसाफी के बाद Sachin Tendulkar ने भी छोड़ दिया मुंबई इंडियंस का साथ! जानिए क्या है सच्चाई

Sachin Tendulkar: आईपीएल 2024 के पहले लीग की सफलतम टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) एक से बढ़कर एक धमाके कर रही है. मुंबई ने गुजरात टाइटंस की 2 साल कप्तानी करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पहले अपनी टीम में शामिल कर सबको चौंकाया था और उसके बाद रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी से हटाकर कमान हार्दिक को सौंपकर क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया. इसके बाद टीम के मेंटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लेकर भी एक बड़ी खबर 17 दिसंबर को आई.

Sachin Tendulkar रहे सुर्खियों में

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

17 दिसंबर को सोशल मीडिया पर ये खबर काफी वायरल रही कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने के फैसले से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) नाराज हैं और इसी वजह से उन्होंने टीम मेंटर पद से इस्तीफा दे दिया है. तेंदुलकर के इस्तीफे की खबर सोशल मीडिया पर 17 दिसंबर को पूरे दिन वायरल रही है जिसने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी.

https://twitter.com/DankShubhum/status/1736057559037972912?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1736057559037972912%7Ctwgr%5Eec544c538fe6f3783fb069766576347d69074def%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fcricket-news%2Fdid-sachin-tendulkar-resign-as-mumbai-indians-mentor-know-the-truth%2F

ये है खबर की सच्चाई

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

17 दिसंबर को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के मुंबई इंडियंस के मेंटर का पद छोड़ने की खबर की पड़ताल जब हमने की तो ये महज एक अफवाह निकली. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस खबर को फैला कर अपनी व्यूज और पहुँच बढ़ाना चाहते थे और मुंबई इंडियंस को लेकर चल रही खबरों का फायदा उठाना चाहते थे. सच्चाई ये है कि तेंदुलकर अभी भी मुंबई इंडियंस के मेंटर पद पर बने हुए हैं.

2008 से मुंबई इंडियंस से जुड़े हैं सचिन

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) मुंबई इंडियंस से IPL के पहले सीजन यानी 2008 से ही जुड़े हुए हैं. 2009 से 2011 तक उन्होंने टीम की कप्तानी की थी. 2013 में मुंबई के पहली बार IPL चैंपियन बनने के बाद उन्होंने इस लीग से बतौर खिलाड़ी संन्यास ले लिया था और उसके बाद से ही वे  मेंटर के रुप में अपनी सेवा दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  मुंबई इंडियंस के बाद KKR ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, ‘जूनियर विराट’ को सौंपी कमान

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

sachin tendulkar ipl Mumbai Indians IPL 2024