सचिन तेंदुलकर ने दी सलाह, युवा होने के कारण खिलाड़ियों का ना करें चुनाव बल्कि...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sachin Tendulkar

भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ वक्त से युवा खिलाड़ियों को काफी अधिक मौके मिले हैं, जिन मौकों को भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छी तरह भुनाया है। लेकिन अब मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) ने टीम में चुने जाने वाले खिलाड़ियों के लिए मापदंड़ को लेकर टिप्पणी की है और साथ ही विराट कोहली को सलाह भी दी है।

टीम में चुनाव के लिए उम्र नहीं होनी चाहिए आधार

Sachin Tendulkar

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही पांच मैचों की T20I सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन पर काफी चर्चा हो रही है। इसपर दिग्गज सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि प्लेइंग इलेवन में बेस्ट खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए और इसके लिए उम्र को मापदंड नहीं बनाना चाहिए। सचिन ने एएनआई से बात करते हुए कहा,

"टीम में सिर्फ युवा खिलाड़ियों को ही शामिल करने की बात नहीं होनी चाहिए। यहां पर बात सिर्फ बेस्ट खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन चुनने पर होनी चाहिए। जब आप टीम इंडिया की बात करतें हैं तो उम्र कोई आधार नहीं होना चाहिए। यहां पर आपको अपना खेल दिखाना होता है और इसके लिए उम्र कोई मायने नहीं रखता।"

बेहतर प्रदर्शन करेंगे, तो मिलेगा मौका

इस बाच कई युवा खिलाड़ियों को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला, जिससे पहले वह घरेलू व आईपीएल में अच्छा कर चुके हैं। Sachin Tendulkar ने आगे कहा,

"युवाओं की बात करें तो आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो मौका मिलना चाहिए लेकिन अगर कोई अच्छा नहीं कर पा रहा है तो उसको टीम में लेने पर विचार नहीं होना चाहिए। यह एक गलत भावना है कि युवाओं को आगे बढ़ाओ। मुझे लगता है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ ग्यारह चुनिए। आप 14-15 खिलाड़ियों का दल चुनिए और सेलेक्शन कमेटी पर छोड़ दीजिए कि किस तरह उसे बैलेंस करना है।"

आईपीएल ने की सूर्यकुमार यादव की मदद

Sachin tendulkar

Sachin Tendulkar का मानना है कि ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने घरेलू स्तर व आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम में जगह बनाई और आते ही दोनों खिलाड़ी छा गए। Sachin Tendulkar ने ईशान और सूर्या के बारे में बात करते हुए कहा,

"आईपीएल ने खिलाड़ियों को शीर्ष सितारों से कंधे से कंधा मिलाने और सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का मौका प्रदान किया। आईपीएल की मदद से, मेरा मतलब है कि कल जब मैं मैच देख रहा था तो सूर्या बल्लेबाजी कर रहा था और जोफ्रा आर्चर और जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स उसे गेंदबाजी कर रहे थे और कमेंटेटर ने कहा कि सूर्या के लिये यह नया नहीं है क्योंकि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेल चुका है।"

सचिन तेंदुलकर विराट कोहली टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सीरीज 2021