4,4,4,4,4,4…, सचिन तेंदुलकर का ऐतिहासिक कारनामा, 552 मिनट तक क्रीज पर बिना हिले ठोक डाले 248 रन

Published - 15 Mar 2025, 09:08 AM

Sachin Tendulkar acknowledges applause for his double-century

विश्व के इकलौते खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जिन्होंने 100 शतक जड़ने का कारनामा किया है। टेस्ट फॉर्मेट में खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 248 है, जोकि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया है। सचिन की ये पारी एतिहासिक पारियों में गिनी जाती है। जिसमें उन्होंने 552 मिनट तक क्रीज पर टिककर विरोधी गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया था। सचिन के आगे सभी विरोधी गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए थे और तब उन्होंने टेस्ट पारी के सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया था।

सचिन ने जब 200 रन बनाते ही बना डाला का रिकॉर्ड

sachin-tendulkar-played-248-runs-innings-in-india-vs-bangladesh-test-equals-sunil-gavaskar-most-centuries

वो साल 2004 था, भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करने गई थी। ढाका के मैदान पर ये ऐतिहासिक मैच खेला जा रहा था। जहां पर जब सचिन (Sachin Tendulkar) ने बल्लेबाजी करना शुरू किया, तो विरोधी गेंदबाज की सिर्फ पिटाई हुई, किसी को भी सचिन को विकेट नहीं मिला और बल्लेबाज ने रिकॉर्ड कायम कर दिया। दरअसल, 200 रन बनाते ही सचिन, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। सचिन की ये पारी इसलिए भी खास थी, क्योंकि इस मैच में गौतम गंभीर 35 रन, वीरेंद्र सहवाग 13 रन और राहुल द्रविड जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। फिर कप्तान सौरव गांगुली भी 71 रन पर आउट हो गए थे।

सचिन तेंदुलकर की ऐतिहासिक टेस्ट पारी

टीम की स्थिती संकट में थी, तब सचिन (Sachin Tendulkar) ने बल्लेबाजी का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया। उन्होंने ढाका टेस्ट मैच में नाबाद 248 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में खिलाड़ी ने 379 गेंद का सामना किया। इस दौरान सचिन के बल्ले से 35 चौके निकले थे। सचिन ने क्रीज पर 552 मिनट बिताए थे। बांग्लादेश ने पहली पारी में 184 रन बना दिए थे। जबकि सचिन की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर पहली पारी में 526 रन पर पहुंच गया था। फिर बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके चलते टीम इंडिया ने 140 रन से जीत हासिल कर ली थी।

ऐतिहासिक पारी लेकिन नहीं मिली प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड

Sachin Tendulkar acknowledges applause for his double-centur

मौजूदा समय में ये पारी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की ऐतिहासिक पारी मानी जाती है। हर क्षेत्र में शॉट लगाकर सचिन ने कारनाम कर दिया था। लेकिन फिर भी इस मैच के हीरो सचिन नहीं बल्कि इरफान पठान थे। कारण था कि इरफान पठान ने पहली इनिंग में 5 और दूसरी इनिंग में 6 विकेट हासिल किए थे। लेकिन फैंस के लिए सचिन तेंदुलकर की ये पारी किसी कीर्तिमान से कम नहीं है। साल 2004 की सीरीज में ढाका टेस्ट में तेंदुलकर ने गावस्कर के टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी को अब ODI टीम इंडिया में रिप्लेस करने का दम रखते हैं ये 3 खिलाड़ी, नंबर-2 जहीर खान का छोटा भाई

Tagged:

sachin tendulkar team india IND vs BAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.