VIDEO: विराट-केएल नहीं, बल्कि सचिन तेंदुलकर ने इस खिलाड़ी को चुना वर्ल्ड बेस्ट फील्डर, खुद किया नाम का खुलासा
Published - 13 Nov 2023, 06:54 AM

Sachin Tendulkar: टीम इंडिया ने 9 में से 9 मुकाबले जीतकर कमाल कर दिया. भारतीय टीम जीत के घोड़े पर सवार है. उन्हें रोक पाने के लिए कोई भी दमखम नहीं दिखा पा रही है. इस टूर्नामेंट में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया. खासकर फील्डिंग में खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की. जिसका असर मैदान पर साफ तौर पर देखा जा सकता है. इसके पीछे फील्डिंग कोच टी. दिलीप का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान एक खास मुहिम शुरु की. जिसमें मैच के बाद एक बेस्ट फील्डर के रुप में चुना जाता है. उसे मेडल पहनाकर सम्मानित किया जाता है. लेकिन श्रीलंका खेले गए मुकाबले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को आमंत्रित किया गया. इस दौरान सचिन ने बेस्ट फील्डर के नाम का खुलासा किया.
Sachin Tendulkar ने इस खिलाड़ी को चुना बेस्ट फिल्डर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Sachin-Tendulkar--1024x538.jpg)
विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबाला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 302 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी फिल्डिंग के स्तर में चार -चांद लगा दिए. मैच के बाद हर मैच की तरह ड्रेसिंग रुम में फिल्डिंग कोच टी. दिलीप की पाठशाला जमीं. जिसमें बेस्ट फिल्डर्स को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया.
इस सेरेमनी के लिए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को आमंत्रित किया. इस दौरान सचिन ने बेस्ट फिल्डर के नाम का खुलासा किया. बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच मैच में शानदार फील्डिंग करने के लिए 3 खिलाड़ियों को चुना जिसमें केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल था.
अय्यर की फिल्डिंग के हुए मुरीद सचिन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Shreyas-Iyer-4-1024x538.jpg)
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस मैच में बेस्ट फील्डर के तौर पर चुना. क्योंकि अय्यर ने फील्डिंग के दौरान स्लिप में सदीर समराविक्रमा का कैच पकड़ने के अलावा मिड ऑन पर भागते हुए दिलशान मदुशंका का कैच लपका था.
यही वजह रही कि सचिन ने केएल राहुल, रवींद्र जडेजा को छोड़ अय्यर को बेस्ट फिल्डर के तौर पर चुना. बता दें कि शानदार फिल्डिंग के साथइस मैच में श्रेयस अय्यर ने बल्ले से भी कमाल दिखाया, जिसमें उन्होंने 56 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर