नीदरलैंड्स के खिलाफ Shreyas Iyer बनें प्लेयर ऑफ द मैच, तो न्यूजीलैंड को दी चेतावनी
नीदरलैंड्स के खिलाफ Shreyas Iyer बनें प्लेयर ऑफ द मैच, तो न्यूजीलैंड को दी चेतावनी

Shreyas Iyer: टीम इंडिया (Team India) ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का अपना आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में नीदरलैंड्स (IND vs NED) के खिलाफ खेला. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 250 रन ही बना सकीं और भारत ने इस मैच 160 रनों के अंतर से जीत लिया. भारत की इस जीत के हीरो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रहे, जिन्होंने नाबाद रहते हुए शतकीय पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ दी मैच भी चुना गया. इस दौरान अय्यर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी.

प्लेयर ऑफ द मैच बनें Shreyas Iyer

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली. उन्होंने नाबाद रहते  94 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले. अय्यर की इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच भी चुना गया. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा,

”मुझे ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही शतक बनाना था लेकिन वहां मैं अपना विकेट फेंक कर चला गया था. यह कहीं से भी आसान टास्क नहीं था. हालांकि पिछली कुछ मैचों में मुझे रन मिले थे और उससे मुझे आत्मिविश्वास मिला था.

आज का विकेट थोड़ा ट्रिकी था लेकिन मैंने पहले विकेट पर समय बिताया और फिर जब सेट हो गया तो अपना शॉट खेला. मैं बस इसे सीधे मारने की कोशिश कर रहा था. जब मैं स्लॉग शॉट खेलने की कोशिश कर रहा होता हूं तो यह सिर को सीधा रखने और बल्ले के फॉलोथ्रू के बारे में होता है,”

श्रेयस अय्यर ने विश्व कप में दिखाया इंटेंट

'सेमीफाइनल में इससे बड़ी पारी...', नीदरलैंड्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही जोश में आए श्रेयस अय्यर, न्यूजीलैंड को दी खुली चेतावनी

विश्व कप से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अच्छी फॉर्म में नहीं थे. लेकिन चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया. हालांकि वह शुरुआती मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए थे.  इंग्लैंड के खिलाफ 4 और बांग्लादेश के खिलाफ 19 की सस्ती पारी खेलकर आउट हो गए.

जिसके बाज उन्हें टीम से बाहर निकाले जाने की मांग की जा रही थी. लेकिन कप्तान ने उन्हें बाहर नहीं निकाला .उसका फायदा यह हुआ कि उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली. इससे पहले उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ 77 और श्रीलंका के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ेIND vs NED: केएल राहुल- अय्यर ने शतकीय पारी खेलकर नीदरलैंड्स का दिवाली पर निकाला दिवाला, भारत ने विश्व कप में लगातार दर्ज की नौवीं जीत 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...