28 सालों के इंतजार के बाद अर्जेंटीना ने जीता कोपा कप, तो फैंस को याद आया सचिन-धोनी का विश्व कप खिताब

author-image
Sonam Gupta
New Update
Lionel Messi

फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी का 28 साल पुराना इंतजार खत्म हुआ और आखिरकार उनका सपना पूरा हो गया। उन्होंने अर्जेंटीना का 28 साल का इंतजार करते हुए कोपा अमेरिका का खिताब जीत लिया है। इस खिताबी जीत की खबर सोशल मीडिया पर जैसे ही आई, तो भारतीय फैंस को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) व महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। असल में भारतीय क्रिकेट टीम ने भी 28 साल के लंबे इंतजार के बाद दूसरा वनडे विश्व कप जीता था।

मेसी का खत्म हुआ 28 सालों का इंतजार

publive-image

शनिवार को मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराकर 28 सालों बाद कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतकर अपने नाम किया। साथ ही यह पहला ऐसा मौका रहा, जब करोड़ों दिलों की धड़कन मेसी अपने करियर में पहली बार कोई बड़ा खिताब जीतने में कामयाब हुए हो। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कुल चार गोल दागे और नेमार के साथ बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता।

जानकारी के लिए बता दें कि, अर्जेंटीना अभी तक कुल 15 बार कोपा कप जीत चुका है। आखिरी बार टीम ने साल 1993 में यह टूर्नामेंट जीतकर अपने नाम किया था। वाकई में यब जीत न सिर्फ मेसी के लिए बल्कि अर्जेंटीना और टीम के लाखों फैंस के लिए कभी न बुलाने वाली जीत रही।

2011 में भी भारत ने 28 सालों बाद जीता था ODI विश्व कप

virat kohli

साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय विश्व कप में वेस्टइंडीज को हराकर पहला आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप जीता था। इसके बाद भारतीय टीम कई बार नॉकआउट तक तो पहुंची, मगर खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। लेकिन 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरा आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया।

मानो वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में मैच खत्म होने के बाद पूरा देश 28 साल के इंतजार के खत्म होने का जश्न मनाने लगा। आज भी भारतीय फैंस उस दिन को याद करते नहीं थकते हैं। इसलिए आज जब Lionel Messi का 28 सालों का इंतजार खत्म हुआ, तो फैंस को विश्व कप की याद आ गई, जब भारत ने क्रिकेट में 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया

सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया एमएस धोनी कपिल देव