फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी का 28 साल पुराना इंतजार खत्म हुआ और आखिरकार उनका सपना पूरा हो गया। उन्होंने अर्जेंटीना का 28 साल का इंतजार करते हुए कोपा अमेरिका का खिताब जीत लिया है। इस खिताबी जीत की खबर सोशल मीडिया पर जैसे ही आई, तो भारतीय फैंस को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) व महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। असल में भारतीय क्रिकेट टीम ने भी 28 साल के लंबे इंतजार के बाद दूसरा वनडे विश्व कप जीता था।
मेसी का खत्म हुआ 28 सालों का इंतजार
शनिवार को मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराकर 28 सालों बाद कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतकर अपने नाम किया। साथ ही यह पहला ऐसा मौका रहा, जब करोड़ों दिलों की धड़कन मेसी अपने करियर में पहली बार कोई बड़ा खिताब जीतने में कामयाब हुए हो। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कुल चार गोल दागे और नेमार के साथ बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता।
जानकारी के लिए बता दें कि, अर्जेंटीना अभी तक कुल 15 बार कोपा कप जीत चुका है। आखिरी बार टीम ने साल 1993 में यह टूर्नामेंट जीतकर अपने नाम किया था। वाकई में यब जीत न सिर्फ मेसी के लिए बल्कि अर्जेंटीना और टीम के लाखों फैंस के लिए कभी न बुलाने वाली जीत रही।
2011 में भी भारत ने 28 सालों बाद जीता था ODI विश्व कप
साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय विश्व कप में वेस्टइंडीज को हराकर पहला आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप जीता था। इसके बाद भारतीय टीम कई बार नॉकआउट तक तो पहुंची, मगर खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। लेकिन 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरा आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया।
मानो वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में मैच खत्म होने के बाद पूरा देश 28 साल के इंतजार के खत्म होने का जश्न मनाने लगा। आज भी भारतीय फैंस उस दिन को याद करते नहीं थकते हैं। इसलिए आज जब Lionel Messi का 28 सालों का इंतजार खत्म हुआ, तो फैंस को विश्व कप की याद आ गई, जब भारत ने क्रिकेट में 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था।
यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया
2 sports
2 gods
ONE EMOTION.....@sachin_rt #Messi pic.twitter.com/KdjUeqqICq— 🐐🤙 (@lfckkaran) July 11, 2021
India waited for 28 long years and for GOAT Sachin, Argentina waited for 28 long years and for GOAT Messi, A justice was leveled for India in 2011 and now for Argentina in 2021. This is the beauty of sports, good things happen to good people❤️🌸.
— Bhawana (@bhawnakohli5) July 11, 2021
Somehow tweets about Messi winning/holding the Cup reminds me of Sachin in WC 2011 victory.
People were so happy about Sachin, People are happy about Messi.
Also they both wear No.10 😍— monica (@monicas004) July 11, 2021
#GOAT
1999❌. 2007❌
2003❌. 2011❌
2007❌. 2015❌
2011✅. 2021✅
Trust the process❤️@sachin_rt & #Messi took 28 yrs to achieve there dream . pic.twitter.com/OCEPGIqe3f— विकाश राय (@sarcasmic_ray) July 11, 2021
Sachin and Messi both had waited for 28 years to achieve thier biggest dream of their career ❤️#CopaAmericaFINAL #Messi pic.twitter.com/Iuy81AM4Oy
— 𝐁𝐈𝐋𝐋𝐀 𝐒𝐀𝐍𝐊𝐀𝐑 ❗ (@SankarMahhaRajh) July 11, 2021