Sachin Tendulkar IPL Career: सचिन तेंदुलकर का आईपीएल करियर

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Sachin Tendulkar

महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के आखिरी दौर में आईपीएल खेला था. सचिन तेंदुलकर ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और 2013 तक 6 सीजन मुंबई फ्रेंचाइजी के लिए खेला. 2008 से 2011 तक सचिन ने मुंबई इंडियंस की कमान भी संभाली. इस दौरान उन्होंने 78 मैचों में 33.83 की औसत से 2334 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 13 अर्धशतकीय पारी भी शामिल था. सचिन ने आईपीएल में 295 चौके और 29 छक्के जड़े. इस दौरान सचिन ने आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए. आइए सचिन तेंदुलकर के आईपीएल करियर पर एक नजर डालते हैं.

सचिन तेंदुलकर का आईपीएल करियर (2008-13)

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को 2008 में आईपीएल के उद्घाटन सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने साइन किया और कप्तान नियुक्त किया. सचिन ने 14 मई 2008 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में अपना डेब्यू किया. 2008 सीजन के शुरुआत में सचिन ने टीम की अगुआई करते हुए 7 मैचों में 31.33 की औसत और 106.21 की स्ट्राइक रेट से 188 रन बनाए. हालांकि, कमर में चोट लगने के कारण वे कुछ मैच नहीं खेल पाए. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही और 5वें स्थान पर रही.

आईपीएल 2009 में सचिन ने 13 मैचों में 120.13 की स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए. हालांकि, उनकी टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही. 2010 में सचिन ने शानदार प्रदर्शन किया और 15 मैचों में 132.61 के स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच अर्धशतक बनाए. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में ऑरेंज कैप जीता और अपनी कप्तानी में टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचाया. सचिन 2011 के आईपीएल सीजन में MI के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. सचिन ने 16 मैचों में 42.53 की औसत और 113.31 स्ट्राइक रेट से 553 रन बनाए. इस दौरान सचिन ने एक शतक और दो अर्धशतक भी जड़े. 

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

मास्टार ब्लास्टर ने सीजन के तीसरे मैच में अब बंद हो चुकी टीम कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ अपना पहला और एकमात्र शतक लगाया था. हालांकि, सचिन ने आईपीएल 2012 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ दी और हरभजन सिंह को टीम का कप्तान बनाया गया. 2012 के सीजन में सचिन ने 13 मैचों में 114.48 की स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए. 2013 में, लिटिल मास्टर ने घोषणा की कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा. आईपीएल 2013 में सचिन ने 14 मैचों में 124.24 की स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए और अपने आखिरी सीजन में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता, जिसमें रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी की और सचिन को शानदार विदाई दी.

वर्ष मैच पारी रन सर्वोच्च स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
2013 14 14 287 54 22.07 124.24 0 1 38 5
2012 13 13 324 74 29.45 114.48 0 2 39 4
2011 16 16 553 100* 42.53 113.31 1 2 67 5
2010 15 15 618 89* 47.53 132.61 0 5 86 3
2009 13 13 364 68 33.09 120.13 0 2 39 10
2008 7 7 188 65 31.33 106.21 0 1 26 2
कुल 78 78 2334 100* 34.83 119.81 1 13 295 29

सचिन तेंदुलकर आईपीएल नीलामी कीमत

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

आईपीएल के पहले सीजन में सचिन तेंदुलकर को 'आइकन प्लेयर' का दर्जा दिया गया था. इसके चलते उन्हें फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने साइन किया और उन्हें टीम के सबसे ज़्यादा पैसे पाने वाले खिलाड़ी से 15% ज़्यादा पैसे मिले. इसलिए, सचिन को उनकी MI ने कुल 1.121 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया. लिटिल मास्टर का अपनी फ्रेंचाइजी के साथ अनुबंध अगले दो सालों तक जारी रहा. उसके बाद 2011 आईपीएल नीलामी में सचिन को मुंबई इंडियंस ने 1.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर की भारी भरकम कीमत पर रिटेन किया. उनका अनुबंध 2013 तक जारी रहा.

वर्ष टीम कीमत
2013 मुंबई इंडियंस 82,800,000
2012 मुंबई इंडियंस 82,800,000
2011 मुंबई इंडियंस 82,800,000
2010 मुंबई इंडियंस 44,850,000
2009 मुंबई इंडियंस 44,850,000
2008 मुंबई इंडियंस 44,850,000
कुल 382,950,000

आईपीएल में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स

  • एक सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक रन - 618 रन ( 2010 आईपीएल).
  • 35 साल की उम्र के बाद सर्वाधिक रन- 2334.
  • एक सीजन में 600 रन बनाने वाले एकमात्र MI बल्लेबाज - 2010.
  • एक सीजन में MI के लिए सर्वाधिक शीर्ष स्कोर - 8.
  • 36 के बाद सर्वाधिक 500+ रन बनाने का सीजन - 2010 और 2011.
  • ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले और एकमात्र MI बल्लेबाज - 2011.
sachin tendulkar Mumbai Indians