Sachin Tendulkar: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की बेस्ट प्लेइंग एलेवन का चयन किया है। 29 मई को आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था।
जिसमें हार्दिक पाण्ड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को निर्णायक मुकाबले में खिताब अपने नाम किया था। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का कहना है कि उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर प्लेइंग इलेवन में चयन किया है।
"प्रतिष्ठा नहीं प्रदर्शन के आधार पर चुनी प्लेइंग-XI"- Sachin Tendulkar
आईपीएल 2022 में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे, युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखा कर इस साल के टूर्नामेंट को दिलचस्प बनाया था। ऐसे में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए कहा कि उन्होंने प्लेइंग एलेवन का चयन किसी की प्रतिष्ठा नहीं बल्कि सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर रखा है। सचिन तेंदुलकर ने कहा,
"इसका (इस सीजन की टीम का) खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा या उनके पिछले प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है। यह पूरे तरीके से इस सीजन में उनके प्रदर्शन पर आधारित है और वे इस सीजन में जो हासिल करने में सफल रहे हैं।"
हार्दिक पाण्ड्या को बनाया टीम का कप्तान
बात की जाए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के द्वारा चुनी गई प्लेइंग एलेवन की तो उन्होंने टीम का कप्तान गुजरात टाइटंस के हार्दिक पाण्ड्या को चुना है जिन्होंने इस साल खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही सचिन ने सलामी जोड़ी के रूप में इस सीजन सबसे ज्यादा 863 रन बनाने वाले जोस बटलर और शिखर धवन को चुना है।
शिखर ने इस साल 460 रन बनाए थे। वहीं नंबर-3 के बल्लेबाज के रूप में सचिन ने 616 रन बनाने वाले केएल राहुल को अपनी टीम में जगह दी है। इसके बाद हार्दिक पाण्ड्या और डेविड मिलर को क्रमश: चौथे और पांचवे नंबर पर रखा गया है।
इन खिलाड़ियों को दी फिनिशर और गेंदबाज की भूमिका
फिनिशर के रूप में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस साल 180 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले दिनेश कार्तिक और लियाम लिविंगस्टोन को रखा गया है। सचिन ने इनके बारे में कहा,
लिविंगस्टन में छक्के मारने की क्षमता है। वह खतरनाक खिलाड़ी हैं। वह अपने दिमाग में बहुत स्पष्ट हैं और खुद का समर्थन करते हैं। छठे नंबर पर यह अच्छी स्थिति है। उनकी गेंदबाजी भी काम आएगी, मैं उन्हें अधिक बार ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने के लिए कहूंगा।"
बात की जाए गेंदबाजी क्रम की तो सचिन ने इसमें राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युजवेन्द्र चहल को रखा है। राशिद खान के बारे में बात करते हुए सचिन ने कहा कि वे गेंदबाजी में कमाल तो करते ही हैं साथ ही इस साल बल्ले से भी कमाल किया है।