Happy Birthday Sachin Tendulkar

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Birthday) का आज जन्मदिन है. इस जन्मदिन के साथ ही तेंदुलकर पूरे 49 साल के हो गए हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर का जन्म 24 अप्रैल, 1973 को हुआ था मुंबई में हुआ था. उनका परिवार महाराष्ट्री था. सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर एक जाने-माने मराठी नोवेलिस्ट थे और दिग्गज संगीतकार सचिन देव बर्मन के फैन थे. लेकिन, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक नई कहानी लिखी और क्रिकेटर के तौर पर पूरी दुनिया में एक अलग ही छाप छोड़ दी. उनके इस खास दिन और स्पेशल बनाने के लिए फैंस ही नहीं बल्कि उनके साथी क्रिकेटर और उन्हें अपना रोल मॉडल मानने वाले खिलाड़ी उन्हें जमकर बधाईयां दे रहे हैं.

49वें जन्मदिन पर क्रिकेटर्स दे रहे हैं बधाई

 Sachin Tendulkar 49th Birthday

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों मुंबई इंडियंस के बायो बबल में हैं और मेंटॉर की जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी क्रिकेट खेली है. 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ने का कारनामा भी सिर्फ और सिर्फ उन्हीं के नम दर्ज है. जिसका टूटना लगभग नामुमकिन है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 32,357 रन बनाए हैं. ये ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसके आसपास भी पहुंचना बड़ी बात है. पाकिस्तान के खिलाफ महज 16 साल की उम्र में उन्होंने डेब्यू कि था. आज सचिन तेंदुलकर अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास दिन पर सोशल मीडिया के जरिए हर कोई उन्हें ढेर सारी बधाईयां दे रहा है.

Sachin Tendulkar के जन्मदिन पर क्रिकेट जगत आ मिल रही हैं शुभकानाएं