वानखेड़े स्टेडियम में अपनी मूर्ती देख भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, आंखों में आ गए आंसू, वायरल हुआ VIDEO

Published - 01 Nov 2023, 01:30 PM

वानखेड़े स्टेडियम में अपनी मूर्ती देख भावुक हुए Sachin Tendulkar, आंखों में आ गए आंसू, वायरल हुआ VIDE...

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट जगत का एक बड़ा नाम हैं। अपने धमाकेदार प्रदर्शन से उन्होंने दुनियभर के लोगों का दिल जीता है। भारतीय टीम की इतिहास की किताब में सचिन तेंदुलकर का नाम सुनहरें अक्षरों में लिखा हुआ। वहीं, उनको सम्मानित करने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी एमसीए ने वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में उनकी प्रतिमा लगाई, जिसको देखकर सचिन तेंदुलकर काफी भावुक हो गए। मास्टर ब्लास्टर (Sachin Tendulkar) का ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Sachin Tendulkar वानखेड़े स्टेडियम में अपनी मूर्ती देख हुए भावुक

Sachin Tendulkar

1 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय फैंस का जमावड़ा था। जहां प्रशंसक पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बड़ी प्रतिमा देखने को लिए आए हुए थे। दरअसल, बुधवार को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की प्रतिमा का अनावरण किया गया।

इस कार्यक्रम में मास्टर ब्लास्टर के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बीसीसीआई सचिव जय शाह, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, एनसीपी प्रमुख और पूर्व बीसीसीआई और आईसीसी प्रमुख शरद पवार, एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने शिरकत की। बता दें कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर के जीवन के 50 वर्षों को समर्पित करने के लिए इस प्रतिमा का निर्माण किया।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Sachin Tendulkar स्टैंड के करीब होगी प्रतिमा

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का स्टैचू उनके स्टैंड के करीब ही लगता गया है। इसमें सचिन तेंदुलकर को शॉट खेलने की मुद्रा में दिखाया गया है। वहीं, अपनी इस प्रतिमा को देखकर मास्टर ब्लास्टर काफी भावुक हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। बता दें कि मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम सचिन तेंदुलकर का होम ग्राउंड है। उन्होंने इसी मैदान पर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी मुकाबला खेला था। 14 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन तेंदुलकर को भारत की जर्सी में अंतिम बार देखा गया था।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

World Cup 2023 indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम sachin tendulkar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.