"क्रिकेट आपको मेरी तरह प्यार करेगा...", IPL में अपने बेटे को डेब्यू करता देख भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, दिल की बात कहते हुए कर दी बड़ी भविष्यवाणी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"क्रिकेट आपको मेरी तरह प्यार करेगा...", IPL में अपने बेटे को डेब्यू करता देख भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, दिल की बात कहते हुए कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Arjun Tendulkar Debut: रविवार को खेल गए चौथे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने केकआर को पांच विकेट से रौंद दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर के धुरंधरो ने मुबंई के सामने 187 रनो का लक्ष्य रखा था. मुंबई ने 14 गेंद शेष रहते ही मुकाबले को अपने पाले में डाल लिया. मुंबई की जीत से भी ज्यादा सुर्खियां सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने बटोरी. अर्जुन ने लंबे समय बाद मुंबई की ओर से इस मैच में अपना डेब्यू किया. वहीं अर्जुन को डेब्यू करता देख सचिन तेंदुलकर भावुक हो गए और उनके के लिए एक इमोशनल नोट्स को सोशल मीडिया पर साझा किया.

खेल आपको वापस प्यार करेगा- Sachin Tendulkar

publive-image

दरअसल सचिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि

"आज आपने एक क्रिकेटर के रूप में काफी अहम कदम उठाया है. आपका पिता जो आपसे काफी मोहब्बत करता है. मुझे अच्छे से पता है आप खेल को वह सम्मान ज़रूर देंगे जिसका वह हकदार है और खेल आपको भी प्यार करेगा. आपने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है और मुझे विश्वास है कि आप हमेशा मेहनत करते रहेंगे. यह एक खूबसूरत जर्नी का आगाज़ है, आगे के लिए शुभकामनाएं".

लंबे समय तक करना पड़ा इंतेज़ार

publive-image

गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को अपना आईपीएल डेब्यू करने के लिए लगभग तीन साल तक का लंबा इंतेज़ार करना पड़ा था. हालांकि लंबे अरसे बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर को मौका दे ही दिया. अर्जुन को डेब्यू कराने के लिए रोहित शर्मा ने बड़ी कुर्बानी दी और खुद को इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया. बहरहाल अर्जुन ने अपने 2 ओवर के स्पेल में 17 रन दिए लेकिन उन्हें एक भी सफलता नहीं मिल पाई. उनका इकॉनमी रेट 8.5 का रहा.

बल्लेबाज़ों का रहा बोलबाला

publive-image

केकआर के सलामी बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने इस मैच में शतक बनाया. उन्होंने पारी में 9 छक्के और 6 चौके की मदद से 51 गेंद में 104 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत केकआर 186 रन के स्कोर तक पहुंच पाया. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. जवाब में केकेआर के भी बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अहम पारी खेली. ईशान ने 25 गेंद में 58 रन जबकि सूर्या ने 25 गेंद में 43 रन बनाया और मुंबई ने मैच को अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: ईशान किशन ने सुनील नरेन को घुटना टेक कर जड़ा 94 मीटर का सिक्स, तो रोहित भी ताली बजाने हो गए मजबूर

sachin tendulkar Arjun Tendulkar