भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप बड़ी करीब से नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाहर हो जाने पर उनके रिप्लेसमेंट पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ऐसे गेंदबाज के नाम का खुलासा किया है. जो अपनी धारदार गेंदबाजी से जस्सी की कमी पूरी कर सकता है. वहीं अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने दावा किया है कि बुमराह की कमी टीम इंडिया में एक स्टार गेंदबाज पूरी कर सकता है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
Sachin Tendulkar ने बुमराह के रिप्लेसमेंट पर कही ये बात
भारतीय टीम 23 अक्टूबर से टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टूर्नामेंट की आगाज करने जा रही है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. ऐसे में टीम इंडिया अपनी गेंदबाजी में फोकस करना चाहेंगी कि क्योंकि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में खराब गेंदबाजी के चलते मैच गंवा दिया था. जिसमें भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए. लेकिन टीम बुमराह के बाहर हो जाने के बाद टीम में घातक गेंदबाज की एंट्री हो चुकी हैं. जी हा हम यहा बात कर रहे हैं वॉर्म अप मैच में तहलता मचाने वाले मोहम्मद शमी. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शमी की तारीफ करते हुए कहा,
"बुमराह का नहीं होना बड़ा नुकसान है क्योंकि हमें निश्चित तौर पर एक स्ट्राइक गेंदबाज चाहिए. एक ऐसा वास्तविक तेज गेंदबाज जो बल्लेबाजों पर हावी होकर विकेट ले सके. शमी इसे साबित कर चुका है और वह आदर्श विकल्प नजर आता है. जो बुमराह की जगह संभावित प्वेइंग-11 में नजर आ सकते हैं. जिस पर मैं कोई टीप्पणी नहीं करना चाहता."
'वो इस टूर्नामेंट में और भी सरप्राइज होने वाले हैं'
मोहम्मद शमी लंबे समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन उन्हें जब-जब टीम में चुना गया है उन्होंने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है. ऐसे में वो टी20 विश्व कप में अपने हाथ से मौका गंवाना नहीं चाहेंगे. ऐसा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म अप मैच में अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया. उन्होंने इस मुकाबले में अंतिम ओवर में 4 विकेट लेकर बता दिया कि उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल होने से नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. वहीं उनके खेल से Sachin Tendulkar भी काफी प्रभावित हुए उन्होंने शमी की तारीफ करते हुए कहा,
"हां, मैं ऐसा इसलिए कहूंगा क्योंकि वे छोटे प्रारूप में खेल रहे हैं. वे इस प्रारूप में अपने खेल पर काम कर रहे हैं. यह इस बात का केंद्र है कि ये देश खेल के छोटे प्रारूप में क्या कर पाएंगे. वे सरप्राइज देने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. पहले से ही कुछ सरप्राइज हैं और मुझे यकीन है कि इस टूर्नामेंट में और भी सरप्राइज होने वाले हैं."