Sachin Tendulkar ने इन 5 दिग्गज बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार किया OUT, लिस्ट में सभी दिग्गजों के नाम शामिल

author-image
Mohit Kumar
New Update
Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar का नाम ही क्रिकेट के खेल का पर्यायवाची है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी का तो जमाना दीवाना रहा है और आज भी है। अपनी बल्लेबाजी से विश्व भर में क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रेरणा देने वाले सचिन तेंदुलकर सिर्फ बल्ले ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी मैदान में कमाल कर दिखाया करते थे। 100 शतकों का रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने इंटरनेशनल करियर में 201 विकेट भी हासिल किए थे।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने इंटरनेशनल करियर में कई महान बल्लेबाजों को आउट किया है। इसमें कुछ नाम ऐसे भी है जिनका विकेट लेना दिग्गज गेंदबाजों के लिए सौभाग्य की बात होती थी। सचिन तेंदुलकर भले ही एक पार्ट टाइम गेंदबाज थे, लेकिन उनकी उंगलियों के जादू के आगे बड़े से बड़े बल्लेबाज पवेलियन की राह पकड़ लेते थे। आज हम आपको विश्व क्रिकेट के 5 ऐसे महान बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने गेंदबाजी से आउट किया था।

1. महेला जयवर्धने

Mahela Jayawardene

श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने अपने दौर के सबसे सफलतम मिडल ऑर्डर बल्लेबाज थे। 2011 वर्ल्डकप के फाइनल में महेला ने ही श्रीलंका टीम को 274 के लक्ष्य पर पहुंचाया था। लेकिन महेला को ही हमेशा ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  की गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने करियर में महेला जयवर्धने को तीन बार आउट किया है। हालांकि जयवर्धने उन खिलाड़ियों में से एक थे जो क्रीज पर लंबे समय तक टिकने के लिय जाने जाते थे। लेकिन सचिन कि फिरकी उनके लिए मुश्किलें पैदा कर देती थी। महेला जयवर्धने ने अपने इंटरनेशनल करियर में 149 टेस्ट मैच में 11814 रन बनाए हैं, जबकि श्रीलंका के लिए 448 वनडे मैचों में 12650 रन बनाए हैं।

2. एंडी फ्लावर

Andy Flower
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर अपने इंटरनेशनल करियर में 4 बार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  की गेंदबाजी पर आउट हुए हैं। एंडी फ्लावर का नाम विश्व के सबसे सफल क्रिकेटरों में लिया जाता है। लेकिन सचिन के सामने एंडी की एक नहीं चलती थी। जिम्बाब्वे के इस दिग्गज खिलाड़ी को सचिन अपनी फिरकी के जादू में जकड़ लेते थे।

एंडी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 63 टेस्ट मैचों में 12 शतकों के साथ 4794 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बतौर विकेट कीपर अपने टेस्ट करियर में 151 कैच भी लिए हैं। वहीं एंडी ने 213 वनडे मैचों में 35 की औसत के साथ 6786 रन बनाए हैं। जिसमें 4 शतक और 55 अर्धशतक शामिल है।

3. अर्जुन रणतुंगा

Arjuna Ranatunga,

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज अर्जुन रणतुंगा की अपने जमाने में तूती बोला करती थी। विश्व क्रिकेट के महान गेंदबाजों को पानी पिला देने वाले अर्जुन रणतुंगा आज भी गेंदबाजों के सपनों में जरूर आते होंगे। लेकिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  ने इस घातक बल्लेबाज को भी उसके इंटरनेशनल करियर में 3 बार आउट किया है।

अर्जुन रणतुंगा ने 90 के दशक में श्रीलंका क्रिकेट के उद्धार में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने करियर में 93 टेस्ट मैच खेलते हुए 5105 रन बनाए थे. जिसमें 4 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा अर्जुन ने 269 वनडे मैचों में श्रीलंका टीम का प्रतिनिधित्व किया है। जिसमें उन्होंने 7456 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 4 शतक और 49 अर्धशतक जमाए थे।

4. ब्रायन लारा

ब्रायन लारा

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  के करियर में जिस एक खिलाड़ी से उनकी तुलना सबसे ज्यादा की जाती थी उसका नाम है ब्रायन लारा। वेस्ट इंडीज के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने का रिकॉर्ड है। विश्व क्रिकेट में ये कारनामा अब तक सिर्फ लारा ही कर पाए हैं। लेकिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी गेंदबाजी के दम पर भी लारा को उनके करियर के दौरान खासा परेशान किया है।

अपने दौर के सबसे महान बल्लेबाज रहे सचिन और लारा के बीच कौन बेहतर है कि बहस खूब हुई। बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी सचिन तेंदुलकर ब्रायन लारा से बहुत आगे हैं। सचिन ने अपनी गेंदबाजी से लारा को 4 बार आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. लारा ने अपने टेस्ट करियर में 131 मैचों में 11953 रन बनाए हैं। इसमे उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 400 का है। वहीं 299 वनडे मैचों में लारा ने 10405 रन बनाए हैं। जिसमें 19 शतक और 63 अर्धशतक शामिल है।

5. इंजमाम उल हक

Injmamul Haque

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिजेंड और विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धाक जमाने वाले इंजमाम उल हक अपने देश के सफलतम क्रिकेटर है। इंजमाम को उनके शांत स्वभाव और सबसे ज्यादा रन आउट होने के किस्से के बारे में जाना जाता है। लेकिन सचिन तेंदुलकर ने भी इंजमाम को अपनी गेंदबाजी के जरिए खूब परेशान किया है।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  ने इंजमाम उल हक को उनके इंटरनेशनल करियर में 7 बार आउट कर मैदान से बाहर भेजा है। इंजमाम एक बार क्रीज पर तिक गए तो लंबे समय तक आउट होने का नाम नहीं लेते थे। लेकिन सचिन के आगे उनकी एक नहीं चलती थी। 120 टेस्ट और 378 वनडे मैचों में 20,000 से ज्यादा रन और 35 शतक अपने नाम कर चुके हैं।

sachin tendulkar Brian Lara Mahela Jayawardene Andy Flower